Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए कैसे 71 खाताधारकों को लिया झांसे में और कर दी 27 लाख की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jan 2022 09:58 AM (IST)

    विभिन्न कंपनियों में शेयर होल्डर एफडी आरडी व बचत खाता में धनराशि लगाने पर अच्छे ब्याज देने का झांसा देकर नौ शातिरों ने 71 खाताधारकों से 27 लाख 18 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर दी। कैंट कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    जानिए कैसे 71 खाताधारकों को लिया झांसे में और कर दी 27 लाख की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। राजधानी देहरादून में विभिन्न कंपनियों में शेयर होल्डर, एफडी, आरडी व बचत खाता में धनराशि लगाने पर अच्छे ब्याज देने का झांसा देकर नौ शातिरों ने 71 खाताधारकों से 27 लाख 18 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर दी। कैंट कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम क्षेत्री निवासी दीपनगर, अजबपुरकलां ने बताया कि मैनेजर महेश कुमार निवासी प्रकाश बिहार हरिद्वार बाइपास रोड अजबपुर, डायरेक्टर राजेंद्र सिंह बिष्ट निवासी अमित ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश, उपाध्यक्ष पीतांबर पाल निवासी बैरागीवाला सहसपुर, मार्केटिंग हेड शेखर पुंडीर निवासी भवाना शामली उप्र, डायरेक्टर देवेंद्र कुमार निवासी सरस्वती जानकी पुरम लखनऊ उप्र, डायरेक्टर पंकज मिश्रा निवासी बरेली उप्र, संजीव मिश्रा निवासी बरेली उत्तर प्रदेश, दीपक राजपूत निवासी बिजनौर उप्र और मोहम्मद इरफान निवासी शिमला बाइपास हसनपुर विकासनगर ने अलग-अलग नाम से चार कंपनी खोली थी।

    इन अलग-अलग कंपनियों के नाम पर सदस्य बनवाए गए। इनके माध्यम से ही सगे संबंधियों को खाताधारक बनाकर धनराशि कंपनियों में लगवाई गई। खाताधारकों को बांड भी जारी किए जाते थे जिसमें पेमेंट महीने, तीन महीने, छह महीने व वार्षिक होती थी। खाताधारक को एक आइडी जारी करते थे, जिसमें बाकायदा एग्रीमेंट नंबर दिया जाता था। कंपनी की ओर से धनराशि कौलागढ़ रोड किशनगर चौक स्थित कार्यालय में जमा किया जाता था।

    यह भी पढ़ें- देहरादून में पुलिस की चौकसी के बीच टूटे चार घरों के ताले, गहने और नकदी हुई साफ; मुकदमा दर्ज

    कंपनी की ओर से शुरू में बताई गई स्कीम के मुताबिक खाताधारकों की धनराशि ब्याज सहित वापस की गई। लेकिन इसके बाद कंपनी ने आरडी, एफडी, बांड व बचत खाता की कोई भी धनराशि देना बंद कर दिया। इंस्पेक्टर कैंट शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर नौ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- ऋषिकेश: बैंककर्मी का बैग चुराने वाले दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, इस तरह उलझाते थे राहगीरों को