Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में पुलिस की चौकसी के बीच टूटे चार घरों के ताले, गहने और नकदी हुई साफ; मुकदमा दर्ज

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jan 2022 08:20 AM (IST)

    चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। 31 दिसंबर की रात में पुलिस की चौकसी के बीच चार घर के ताले तोड़कर चोरों ने गहने और नकदी चोरी कर ली गई। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    देहरादून में पुलिस की चौकसी के बीच टूटे चार घरों के ताले।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। राजधानी देहरादून में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। 31 दिसंबर की रात में पुलिस की चौकसी के बीच चार घर के ताले तोड़कर चोरों ने गहने और नकदी चोरी कर ली गई। फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना वसंत विहार में रिटायर्ड डीएसपी वीरेंद्र कुमार शर्मा निवासी इंद्रानगर कालोनी ने दी तहरीर में बताया कि बाबा एन्क्लेव में भाई डा. नरेश ककड़वान मेहर निवास करते हैं। वह परिवार के साथ कोटा राजस्थान गए हुए थे। 31 दिसंबर की रात को अज्ञात व्यक्ति ने घर से सामान चोरी कर लिया। थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    वहीं, विजय लोक कालोनी बालावाला निवासी सचिन सेठपाल ने थाना रायपुर में तहरीर दी। जिसमें बताया कि 26 दिसंबर की सुबह वह परिवार के साथ चमोली गढ़वाल गए थे। 31 दिसंबर रात को जब घर पर पहुंचे तो घर के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा था, नकदी व गहने गायब थे। एसओ अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    चोरी के एक अन्य मामले में आकृति विहार टर्नर रोड क्लेमेनटाउन निवासी मोनिका ने दी तहरीर में बताया कि वह गुरुवार शाम को वह टहलने के लिए घर से बाहर गई हुई थी। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा और दो मोबाइल चोरी कर लिए। क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    लक्ष्मण चौक निवासी चार्टेड अकाउंटेंट अमित गोयल ने बताया कि 16 दिसंबर को वह सपरिवार बाहर घूमने के लिए गए थे। रात साढ़े 10 बजे मोबाइल से घर का कैमरा देखा जोकि बंद आ रहा था। सुबह पड़ोसी को उन्होंने घर पर भेजा तो ताले टूटने की जानकारी मिली। घर के अंदर अलमारी से सोने के जेवरात, अंगूठियां, कानों के टाप्स, गले का पेंडेंट, सोने का सिक्का, कुछ चांदी के सिक्के, घड़ियां और सवा लाख रुपये कैश चोरी हो गया है। उन्होंने किसी जानकर व घरेलू नौकर पर चोरी का शक जताया है।

    यह भी पढ़ें- ऋषिकेश: बैंककर्मी का बैग चुराने वाले दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, इस तरह उलझाते थे राहगीरों को