ऋषिकेश: बैंककर्मी का बैग चुराने वाले दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, इस तरह उलझाते थे राहगीरों को
बैग चुराने वाले दो शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपित कपड़ों पर गंदगी लगे होने का झांसा देकर लोगों को उलझाते थे और फिर सामान पर हाथ साफ कर लेते थे। हाल ही में उन्होंने बैंक कर्मी का बैग चुराया था।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। कपड़ों पर गंदगी लगे होने की बात कहकर राह चलते नागरिकों का ध्यान भटकाकर उनका सामान चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। कुछ दिन पूर्व आरोपितों ने एक बैंक कैशियर का बैग चुरा लिया था।
इस मामले में कोतवाली ऋषिकेश में उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड विस्तार पटल गुमानीवाला के कार्यालय प्रभारी अरविंद मोहन कुड़ियाल ने तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि 15 दिसंबर 2021 को वह अपने कैशियर रविंद्र राणा के साथ बैंक बंद करके बैग में बैंक के अकाउंट ओपनिंग फॉर्म, रविंद्र राणा का आई कार्ड, नकदी, बैंक के कैश सेफ व मैन के दरवाजे की चाबियों को लेकर अलग-अलग वाहनों से लेकर ऋण वसूली के लिए जा रहे थे। रास्ते में एक व्यक्ति ने रविंद्र राणा को रोककर कहा कि आपकी जैकेट पर मिट्टी व गंदा सा पदार्थ लगा है। जिस पर रविंद्र राणा ने मोटरसाइकिल रोककर बैग उतार कर मोटरसाइकिल पर बैग रखकर जैकेट साफ करने लगा। जैकेट साफ करने के बाद रविंदर राणा ने देखा कि उनका बाइक में रखा बैग किसी अज्ञात व्यक्ति ने गायब कर दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आसपपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इस तरह की वारदात करने वाले पुराने अपराधियों की जानकारी हासिल की गई। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर क्षेत्र से वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान गंगाराम पुत्र नत्थू राम तथा मुकेश पुत्र चेतराम दोनों हाल निवासी खदरी खड़क माफ श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून तथा मूल निवासी ग्राम मवैया थाना मेहता गोकुल जिला हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में की गई। उनरके कब्जे से पुलिस ने पांच हजार रुपये नगद तथा बैंक से संबंधित फार्म व अन्य प्रपत्र बरामद किए हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी, वरिष्ठ उप निरीक्षक डीपी काला, जगदंबा प्रसाद, अर्जुन सिंह, अजीत सिंह, पंकज तोमर आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।