मर्चेंट नेवी का पूर्व कर्मी नशा तस्करी में चढ़ा पुलिस के हत्थे
देहरादून में मर्चेंट नेवी का पूर्व कर्मी नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुआ है। आरोपित पिछले कुछ सालों से बेरोजगार था। जिसपर उसने तस्करी शुरू की।
देहरादून, जेएनएन। एसटीएफ की एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने मंगलवार को जोगीवाला चौक से एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान राहुल गौड़ उर्फ देवांश पुत्र मोहन गौड़ निवासी 14, मानसिंह वाला के रूप में हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने बताया कि राहुल ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद मर्चेंट नेवी का कोर्स किया। इसके बाद उसने एक साल तक दुबई स्थित एक शिपिंग कंपनी में नौकरी भी की, लेकिन किन्हीं कारणों से उसे नौकरी से निकाल दिया गया। वह पिछले चार-पांच साल से बेरोजगार था। लेकिन मर्चेंट नेवी में नौकरी के दौरान उसकी जीवनशैली रईसों वाली हो गई थी।
नौकरी छूटने के बाद उसके सामने पैसे ही दिक्कत आने लगी। तब से वह नशा तस्करी करने लगा। राहुल बरेली से नशा खरीद कर लाता और यहां छात्रों और युवाओं को बेचने लगा। उसे खुद भी नशे की लत लग गई है। राहुल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।