Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कमेटी के रुपये लेकर फरार हुए ज्वेलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 04 Dec 2019 01:20 PM (IST)

    पुलिस ने कमेटी के लाखों रुपये लेकर फरार ज्वेलर को गिरफ्तार कर लिया। वह बीते 24 सितंबर को दुकान बंद कर परिवार के साथ गायब हो गया था। ...और पढ़ें

    कमेटी के रुपये लेकर फरार हुए ज्वेलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    देहरादून, जेएनएन। कमेटी के लाखों रुपये लेकर फरार ज्वेलर को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह बीते 24 सितंबर को दुकान बंद कर परिवार के साथ गायब हो गया था। आरोपित के बेटों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेश वर्मा की त्यागी मार्केट, प्रेमनगर में ज्वेलरी शॉप है। वह बेटों मंजीत व बॉबी के साथ मिलकर कमेटी चलाता था, जिसमें क्षेत्र के तमाम लोगों ने पैसे लगा रखे थे। बीते अगस्त महीने में जब कमेटी पूरी होने पर लोगों ने पैसों की मांग की तो वह 24 सितंबर को दुकान पर ताला जड़कर गायब हो गया। इस पर पुलिस ने उसके और बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। एसओ धर्मेद्र रौतेला ने बताया कि महेश वर्मा को मीठीबेरी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें: पीएनबी में नौकरी लगाने का झांसा देकर युवक से हड़पे दस लाख रुपये

    ताला तोड़कर बंद घर में चोरी 

    शहर कोतवाली के चुक्खूवाला में बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने 1.65 लाख रुपये व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता पूनम चौटाला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 18 नवंबर को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए देहरादून से बाहर गई हुई थीं। शाम वह दून लौटीं तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। भीतर जाकर देखा तो पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था और आलमारी के लॉकर तक टूटे पड़े थे। कोतवाल एसएस नेगी ने बताया कि मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी पहचान के लिए घर के आसपास लगे कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।  

    यह भी पढ़ें: इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर 45 हजार की साइबर ठगी Dehradun News