Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर 45 हजार की साइबर ठगी Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 02 Dec 2019 09:35 AM (IST)

    इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर रुड़की के एक युवक से की गई 45 हजार रुपये की साइबर ठगी के मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर 45 हजार की साइबर ठगी Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर रुड़की के एक युवक से की गई 45 हजार रुपये की साइबर ठगी के मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साइबर थाना इंचार्ज पंकज पोखरियाल ने बताया कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। जिन नंबरों से रुड़की के युवक को फोन आया था और जिन बैंक खातों में रकम जमा कराई गई है, उनकी डिटेल निकलवाई जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर थाना पुलिस के अनुसार, मामले में शिवम कुमार निवासी कृष्णानगर, रुड़की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शिवम का आरोप है कि उसने नौकरी के लिए ऑनलाइन पोर्टल क्विकर पर बायोडाटा अपलोड किया था। 

    बताया कि नौ अक्टूबर को उसके पास एक फोन आया। शख्स ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस में टिकटिंग एक्जीक्यूटिव के लिए उसके बायोडाटा का चयन हुआ है। इस दौरान फोन पर ही इंटरव्यू लिया गया और फिर बताया गया कि उसका चयन हो गया है। 

    इसके बाद आगे की औपचारिकता पूरी करने के लिए कहा गया कि उसका बैंक अकाउंट खोलना पड़ेगा। जिसमें उसे बीस हजार रुपये जमा करने होंगे। औपचारिकता पूर्ण होने के बाद वह उसमें से 19 हजार रुपये वापस निकाल सकता है। इस तरह कभी पंजीकरण के नाम पर तो कभी इंटरव्यू के नाम पर उससे अलग-अलग तिथियों में 45 हजार 300 रुपये जमा कराए गए। 

    यह भी पढ़ें: पीएनबी में नौकरी लगाने का झांसा देकर युवक से हड़पे दस लाख रुपये

    इसके बाद उसे शक तब हुआ, जब तीस अक्टूबर को फिर से दिल्ली के एक शख्स का फोन आया और उसके द्वारा एयरलाइन में जॉब का ऑफर दिया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि जिन नंबरों से उसे फोन आया था, वह सभी अब स्विच ऑफ आ रहे हैं। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन इंचार्ज पंकज पोखरियाल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: किटी के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने शुरू की जांच