Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहेज हत्या में पति और जेठ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2021 10:27 PM (IST)

    विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में रायपुर थाना पुलिस ने पति सहित पांच के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पति व जेठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को मृतका का पोस्टमार्टम किया गया लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं मिल पाई है।

    Hero Image
    विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति सहित पांच के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में रायपुर थाना पुलिस ने पति सहित पांच के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पति व जेठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को मृतका का पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदर्श कॉलोनी रिंग रोड निवासी भारती देवी ने शुक्रवार को दी तहरीर में बताया कि पोती पूजा की शादी दो साल पहले शफीक अंसारी निवासी लाडपुर रिंग रोड के साथ हुई थी। वह शादी के पक्ष में नहीं थे। शफीक ने पूजा को डरा धमकाकर जबरदस्ती शादी की। शादी के कुछ दिन बाद ही पति, ससुर इंद्रेश अंसारी, सास, जेठ शमीम अंसारी, ननद प्रताड़ि‍त करने लगे। पूजा की पिटाई की जाती थी, जिसके कारण वह मायके आ जाती थी। चार दिन पहले पूजा को सास, ससुर व पति ने पीटकर भगा दिया। 

    गुरुवार रात को पूजा का पति जबरदस्ती बारिश में पूजा व नौ महीने के बच्चे को अपने साथ ले गया। शुक्रवार सुबह पता चला कि पूजा ने फांसी लगा ली है और वह अस्पताल में है। बताया कि सुनने में आया है कि शफीक अंसारी के किसी अन्य लड़की के साथ संबंध हैं। जब पूजा इसका विरोध करती थी तो शफीक पीटता था। सीओ नेहरू कॉलोनी पल्लवी त्यागी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं मिल पाई है। रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के स्पष्ट कारणों का पता लग सकेगा।

    यह भी पढ़ें-इंटरनेट मीडिया पर वायरल की आपत्तिजनक फोटो, मुकदमा

    यह भी पढ़ें-देहरादून में एक प्रेम विवाह का हुआ अंत, नवविवाहिता ने लगाई फांसी, स्वजनों ने जताई हत्या की आशंका

    comedy show banner