मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाला शातिर गिरफ्तार
एटीएम में पैसे निकालने आने वालों को मदद के बहाने कार्ड बदलने वाले गैंग के एक और सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गैंग का एक अन्य सदस्य पूर्व में पकड़ा जा चुका है।
देहरादून, जेएनएन। एटीएम में पैसे निकालने आने वालों को मदद के बहाने कार्ड बदलने वाले गैंग के एक और सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गैंग का एक अन्य सदस्य पूर्व में पकड़ा जा चुका है, जबकि दो फरार चल रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने दून के प्रेमनगर, क्लेमेनटाउन के अलावा सहारनपुर व अन्य जिलों में धोखाधड़ी की वारदात करने की बात कबूली है।
थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि 19 सितंबर को पुष्पांजलि निवासी सुभाषनगर ने थाने में तहरीर दी थी। बताया कि सुभाषनगर स्थित एक एटीएम से उनकी मां का एटीएम कार्ड बदलकर किसी ने खाते से 39,000 रुपये निकाल लिए। इसी प्रकार पांच नवंबर को संतोष प्रकाश निवासी गुरुद्वारा कॉलोनी, क्लेमेनटाउन ने भी कार्ड बदलकर बदलकर 46,899 रुपये निकालने की शिकायत की।
तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इसके लिए सुभाषनगर स्थित एटीएम के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें एक स्विफ्ट कार में कुछ अज्ञात लोग नजर आए।
इसके आधार पर देहरादून और सहारनपुर क्षेत्र में दबिश दी गई और सुधीर शर्मा नामक व्यक्ति को घटना में प्रयुक्त कार के साथ 13 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया। फुटेज में दिख रहे अन्य लोग फरार थे।
पुलिस ने बताया कि सहारनपुर के चंद्रपुर में एक घर में दबिश देकर वहां से विनोद कुमार पुत्र ऋषिपाल को गिरफ्तार कर लिया गया। संजय कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी चंद्रपुर थाना बडगांव, सहारनपुर व अनुज कुमार पुत्र बालाराम निवासी प्रदीप बिहार कॉलोनी, थाना सदर बाजार, सहारनपुर फरार हैं। आरोपित के कब्जे से एटीएम कार्ड से खरीदी गई जैकेट, मोबाइल और पांच हजार रुपये बरामद किए गए।
गैंग बनाकर करते हैं वारदात
गिरफ्तार विनोद ने बताया कि वह बेरोजगार है। खर्चे पूरे करने केलिए वह दोस्त संजय कुमार, सुधीर शर्मा व अनुज कुमार के साथ मिलकर एटीएम धोखाधड़ी करते हैं। घटना के समय दो से तीन लोग एटीएम के अंदर खड़े हो जाते हैं। लोगों को मदद का भरोसा देकर उनका पिन पूछ लेते हैं, इसके बाद धोखे से एटीएम कार्ड बदल देते हैं और दूसरे एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं। बताया कि अब तक वह देहरादून सहित सहारनपुर में इस प्रकार की कई घटनाएं कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।