Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महिला ने किट्टी के नाम पर 1.35 लाख की ठगी की

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 04 Nov 2018 05:25 PM (IST)

    देहरादून के कोतवाली क्षेत्र में किट्टी के नाम पर 1.35 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

    एक महिला ने किट्टी के नाम पर 1.35 लाख की ठगी की

    देहरादून, [जेएनएन]: किट्टी के नाम पर 1.35 लाख रुपये की ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। स्वाति खुराना पत्नी ललित निवासी चकशाहनगर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि आशा नागर व उसके पति हरी नागर निवासी राजपुर, राधा होटल, गांधी पार्क के अपोजिट के साथ किट्टी लगाई थी। किट्टी की किश्तों को जमा करने के बाद भी उसे उसके पैसे नहीं दिए गए। इस पर जब दोनों से बात की गई तो 29 अक्टूबर को दोनों ने होटल में बात करने के लिए बुलाया। यहां दोनों ने पैसे देने में आनाकानी की और जानमाल की धमकी भी दी। मामले में आशा व उसके पति हरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: मकान दिलाने के नाम पर महिला कांस्टबल से पांच लाख की धोखाधड़ी

    यह भी पढ़ें: विदेश में नौकरी के नाम पर दो युवकों से पांच लाख की ठगी 

    यह भी पढ़ें: विदेश में रहने वाली महिला से 20 हजार रुपये ठगे