Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश में रहने वाली महिला से 20 हजार रुपये ठगे

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 26 Oct 2018 07:10 PM (IST)

    दून निवासी बुटीक संचालिका ने कनाडा में रहने वाली महिला से ड्रेस दिलाने के नाम पर बीस हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

    विदेश में रहने वाली महिला से 20 हजार रुपये ठगे

    देहरादून, [जेएनएन]: कोतवाली डालनवाला में ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि दून निवासी बुटीक संचालिका ने कनाडा में रहने वाली महिला से ड्रेस दिलाने के नाम पर बीस हजार रुपये ठग लिए। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, कनाडा में रहने वाली हरमीत गिल ने कोतवाली डालनवाला में शिकायत दर्ज कराई है। 

    आरोप है कि किसी संस्कृति बुटीक की संचालिका रेशमा सुंद्रियाल से उन्होंने ऑनलाइन ड्रेस मंगवाई थी। जिसके लिए बुटीक संचालिका ने अपने एकाउंट में बीस हजार रुपये डलवा लिए। लेकिन ड्रेस उसे नहीं मिली। इसके बाद उसने बुटीक संचालिका से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उससे बात नहीं हो पाई। इंस्पेक्टर डालनवाला राजीव रौथाण ने बताया कि शिकायत के बाद बुटीक संचालिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

    यह भी पढ़ें: सस्ता लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोपित गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: 25 करोड़ की ठगी का कर रहे थे प्रयास, ऐसे आए पकड़ में