विदेश में रहने वाली महिला से 20 हजार रुपये ठगे
दून निवासी बुटीक संचालिका ने कनाडा में रहने वाली महिला से ड्रेस दिलाने के नाम पर बीस हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
देहरादून, [जेएनएन]: कोतवाली डालनवाला में ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि दून निवासी बुटीक संचालिका ने कनाडा में रहने वाली महिला से ड्रेस दिलाने के नाम पर बीस हजार रुपये ठग लिए। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, कनाडा में रहने वाली हरमीत गिल ने कोतवाली डालनवाला में शिकायत दर्ज कराई है।
आरोप है कि किसी संस्कृति बुटीक की संचालिका रेशमा सुंद्रियाल से उन्होंने ऑनलाइन ड्रेस मंगवाई थी। जिसके लिए बुटीक संचालिका ने अपने एकाउंट में बीस हजार रुपये डलवा लिए। लेकिन ड्रेस उसे नहीं मिली। इसके बाद उसने बुटीक संचालिका से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उससे बात नहीं हो पाई। इंस्पेक्टर डालनवाला राजीव रौथाण ने बताया कि शिकायत के बाद बुटीक संचालिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।