सस्ता लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोपित गिरफ्तार
सस्ता लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपित को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आइएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर लिया। ...और पढ़ें

देहरादून, [जेएनएन]: सस्ता लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपित को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आइएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित मूलरूप से ऊधमसिंह नगर का रहने वाला है, उसके पास से दो बैंकों की चेकबुक और एक फर्जी फाइनेंस कंपनी के आठ हजार से अधिक पंपलेट बरामद किए गए हैं।
इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि बीती 25 सितंबर को मेहर सिंह रावत पुत्र दिलीप सिंह निवासी पटेलनगर की ओर से 1.40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप था कि अजीत कुमार पुत्र गजराम निवासी ग्राम बाजपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर ने उनके द्वारा दिए गए चेक का दुरुपयोग करते हुए खाते से पैसे निकाले हैं। गिरफ्तार अजीत ने बताया कि वह लोगों को सस्ते लोन का लालच देता था। जब लोग उसके झांसे में आ जाते तो वह उनसे चेक लेता।
इन चेकों को बाद में ओवरराइट कर संबंधित के खाते से रुपये निकाल लेता था। उसने बताया कि लोगों के चेक उसका आदमी खुद ही भरता था, लोन लेने वाले को केवल हस्ताक्षर करने दिया जाता था। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित पर ऊधमसिंह नगर में भी धोखाधड़ी के तीन मुकदमे पंजीकृत हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में धोखाधड़ी का फरार आरोपित दून में गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: 25 करोड़ की ठगी का कर रहे थे प्रयास, ऐसे आए पकड़ में
यह भी पढ़ें: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पिता-पुत्र ने ठगे एक लाख 40 हजार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।