विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पिता-पुत्र ने ठगे एक लाख 40 हजार
हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक से विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख चालीस हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मंगलौर, [जेएनएन]: झबरेड़ा थाना क्षेत्र में एक शख्स से विदेश में नौकरी के नाम पर एक लाख चालीस हजार की ठगी की गर्इ। फिलहाल, पुलिस ने अदालत के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला कुबड़ा निवासी वाजिद ने अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका भाई कक्षा पांच तक पढ़ा है। कुछ दिन पहले उसके घर मंगलौर के मोहल्ला किला निवासी अताउर्रहमान और उसका बेटा जियाउलहक आए हुए थे। उन्होंने बताया कि वह बेरोजगारों को विदेश में नौकरी पर भेजते हैं। दुबई में उनकी काफी जान पहचान है और वो कई लोगों को वहां भेज चुके हैं।
आरोपितों ने उसे कहा कि अगर उसका कोई परिचित हो तो उसकी भी विदेश में नौकरी लगा देंगे। आरोपितों के झांसे में आकर वाजिद ने अपने भाई ताजिम को नौकरी पर भेजने के लिए कहा। जिसपर आरोपितों ने कंपनी की सिक्योरिटी के तौर पर एक लाख 40 हजार रुपये की मांग की और कहा कि कंपनी इन रुपयों को बाद में वापस कर देगी।
वाजिद ने इसी साल 14 जनवरी को उन्हें एक लाख 40 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद 25 जनवरी करे उसके भाई को दुबई भेज दिया गया। दुबई में उसको शौचालयों की सफाई के काम पर लगाने की बात कही गई। इसलिए वह दुबई से वापस आ गया। जब वाजिद ने रकम वापस मांगी तो बाप-बेटे ने पैसे नहीं लौटाए। आरोप है कि उसने दो बार मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इस पर उसने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।