ऊर्जा निगम के कैशियर की आंखों में झोंका मिर्च पाउडर, ले उड़े डेढ़ लाख
ऊर्जा निगम के कैशियर से डेढ़ लाख की लूट को अंजाम दिया गया। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गर्इ है।
झबरेड़ा, जेएनएन। दिनदहाड़े बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने ऊर्जा निगम के कैशियर की आंखों में मिर्ची डालकर डेढ़ लाख की रकम लूट ली। घटना उस समय हुई जब वह कस्बे से बिजली का बिल जमा करने के बाद मंगलौर में उपखंड कार्यालय जा रहे थे। पुलिस ने घंटों तक बदमाशों की तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लग पाया।
समोवार सुबह ऊर्जा निगम के कैशियर अरुण कुमार झबरेड़ा कस्बा स्थित बिजलीघर में बिजली का बिल जमा करने आए थे। बिल जमा करने के बाद वह डेढ़ लाख रुपये एक बैग में लेकर मंगलौर स्थित उपखंड कार्यालय में जाने लगे। जैसे ही वह मंगलौर रोड पर कुरसली गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आए दो बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने चलती बाइक पर कैशियर की कनपटी पर पिस्टल लगा दी।
बदमाशों ने पिस्टल के बल पर कैशियर की बाइक रुकवा ली और फिर उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल पैसों से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो गए। कैशियर के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में घंटों तक चेकिंग की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया। इस मामले में अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।