चोरी की चार स्कूटी के साथ युवक को दबोचा, पांच नशा तस्कर भी धरे Dehradun News
पुलिस ने एक युवक को स्कूटी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं देहरादून में पांच नशा तस्करों को मादक पदार्थों के साथ धर-दबोचा है।
मसूरी, जेएनएन। मसूरी में पुलिस ने एक युवक को स्कूटी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की चार स्कूटियां भी बरामद की हैं। वहीं, देहरादून में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पांच नशा तस्करों को मादक पदार्थों के साथ धर-दबोचा है।
कोतवाल विद्याभूषण सिंह नेगी ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी की स्कूटी को ठिकाने लगाने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने आरोपित भरत सिंह निवासी थलीसैण जिला पौड़ी गढ़वाल को लाइब्रेरी-किंक्रेग मार्ग पर हुसैनगंज से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की एक स्कूटी भी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने चार अन्य स्कूटी चोरी करने की बात भी कबूली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तीन स्कूटी बरामद की। साथ ही एक स्कूटी आरोपित ने सीज होना बताया। पुलिस के अनुसार आरोपित ने तीन स्कूटी अन्य लोगों को बेच दी थी। जिन्हें बरामद कर लिया गया है।
नशीले पदार्थों के साथ पांच तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पांच नशा तस्करों को मादक पदार्थों के साथ पकड़ा। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें दो आरोपित स्मैक और दो गांजे के साथ पकड़े गए। अन्य एक आरोपित चरस की तस्करी कर रहा था। सभी को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि सोमवार को मोथरोवाला चौक पर दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया। उनके पास स्मैक मिली। आरोपितों की पहचान पारस निवासी ओंकार रोड और विकी निवासी इंदिरा कॉलोनी के रूप में हुई।
नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने ही रविवार रात एक व्यक्ति को तीन किलो गांजा के साथ जोगीवाला में गोविंद अस्पताल कट के पास दबोच लिया। आरोपित की पहचान मो. आमिर निवासी ब्रह्मपुरी के रूप में हुई। वह डोईवाला से रविंद्र नाम के व्यक्ति से गांजा खरीदकर लाया था। जिसे स्कूल-कॉलेज के छात्रों को बेचने वाला था।
यह भी पढ़ें: चरस तस्कर को अदालत ने सुनाई 20 साल के कठोर कारावास की सजा Dehradun News
वहीं, पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने 7.5 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। सीओ सदर अनुज कुमार ने बताया कि आइएसबीटी चौकी प्रभारी विवेक भंडारी टीम के साथ ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास खड़े थे। इसी दौरान एक युवक के थैले की तलाशी ली गई तो उसमें गांजा मिला। आरोपित की पहचान शुभम निवासी प्रतापपुर थाना गवाना जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी ब्रह्मपुरी, पटेलनगर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: एसटीएफ ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज Haridwar News
उधर, डालनवाला थाना पुलिस ने 633 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित की पहचान जितेंद्र निवासी करनपुर के रूप में हुई। उसे कॉन्वेंट रोड मजार के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि वह चरस खरीदकर उसे ऊंचे दाम पर बेचता था। आरोपित से इलेक्ट्रॉनिक तराजू, नकदी भी बरामद की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।