Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज Haridwar News

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 28 Feb 2020 07:18 PM (IST)

    एसटीएफ की टीम ने गागलहेड़ी रोड पर सिकंदरपुर गांव से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से करीब 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

    एसटीएफ ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज Haridwar News

    हरिद्वार, जेएनएन। भगवानपुर में एसटीएफ की टीम ने गागलहेड़ी रोड पर सिकंदरपुर गांव से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से करीब 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपित के खिलाफ भगवानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार जिले में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला भगवानपुर का है। बता दें कि एसटीएफ देहरादून को सूचना मिल रही थी कि भगवानपुर क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी एक व्यक्ति काफी समय से नशे का कारोबार कर रहा है। यह भी सूचना मिली थी कि वह सिकंदरपुर में गागलहेड़ी रोड पर किसी को स्मैक की खेप बेचने की तैयारी में है। इस सूचना पर शुक्रवार की सुबह एसटीएफ की टीम भगवानपुर पहुंची। 

    एसटीएफ की एसआइ प्रियंका भारद्वाज ने काली नदी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ आरोपित की घेराबंदी कर दी। एसटीएफ की टीम ने सिकंदरपुर में गागलहेड़ी रोड से आरोपित को पकड़ लिया। आरोपित ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के आगे उसकी नहीं चली। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम असलम निवासी गागलहेड़ी बताया।

    आरोपित के कब्जे से 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि इस मामले में एसटीएफ की एसआइ प्रियंका भारद्वाज की तहरीर पर आरोपित असलम पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित से पूछताछ कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि नशे के इस कारोबार में इसके साथ और किन लोगों की संलिप्ता है।

    यह भी पढ़ें: अवैध रूप से लाई जा रही शराब के साथ दो गिरफ्तार Dehradun News

    कंपनी के बाहर से बाइक चोरी

    कंपनी के बाहर से दिन दहाड़े बाइक चोर बाइक चोरी कर ले गये।  पुलिस ने बाइक चोरों की तलाश शुरु कर दी। पुलिस के अनुसार थाना सिडकुल मे गंगोत्री अपार्टमेंट निवासी संदीप घर से कंपनी में काम के लिए गया था। उसने बाइक को घर के बाहर खड़ी कर दी। उसके बाद बाइक चोर वहां से बाइक चोरी कर ले गये। जब संदीप कंपनी से बाहर आया तो देखा कि उसकी बाइक वहां नहीं है। उसने इस बाबत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक चोरी की जानकारी ली। साथ ही मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 

    यह भी पढ़ें: स्मैक के साथ दो ट्रक चालक गिरफ्तार, छात्रों और श्रमिकों को करते थे आपूर्ति