एचएनबी मेडिकल विश्वविद्यालय में इस सत्र से पीएचडी, प्रक्रिया शुरू
एचएनबी मेडिकल विश्विद्यालय में इस सत्र से पीएचडी भी होगी। इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
देहरादून, जेएनएन। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय में पीएचडी इसी सत्र से शुरू की जाएगी। विवि प्रशासन ने इस बावत प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विवि के कुलसचिव प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, सामुदायिक चिकित्सा, अन्य चिकित्सा विशेषता, नर्सिंग, पैरामेडिकल और अस्पताल प्रबंधन में पीएचडी शुरू की जा रही है। यूजीसी रेगुलेशन 2009 के तहत पीएचडी कराई जाएगी। प्रोफेसर के निर्देशन में अधिकतम आठ, एसोसिएट प्रोफेसर के निर्देशन में अधिकतम छह और असिस्टेंट प्रोफेसर के निर्देशन में अधिकतम चार पीएचडी छात्रों का नामांकन होगा।
30 जून तक आवेदन फॉर्म
1500 रुपये केड्राफ्ट के साथ विवि में जमा कराया जा सकता है। इसके बाद जरूरत पड़ने पर 10 जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। नहीं तो इंटरव्यू के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। बताया कि विवि से संबद्ध कॉलेजों को ही पीएचडी के लिए केंद्र बनाया जाएगा। जिस कॉलेज में जितने प्रोफेसर, एसोसिएट या असिस्टेंट प्रोफेसर होंगे, उसी हिसाब से सीटों का आवंटन होगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में एमबीबीएस की 75 सीटें बढ़ीं, काउंसिलिंग से पहले मचा घमासान
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में खुशियों की सवारी पर बैकफुट पर आया स्वास्थ्य महकमा
यह भी पढ़ें: इमरजेंसी और प्रसव पूर्व अब पैथोलॉजी में ऑन काल होगी जांच Dehradun News
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।