नोट को भूलकर नमक लेने दौड़े लोग, जानिए क्यों...
पूरा देश जहां पांच सौ और हजार के नोट को लेकर बैंक में माथा-पचस्सी में लगा रहा। इस बीच नैनीताल के हल्द्वानी शहर में लोग अचानक नोट को छोड़ नमक खरीदने के लिए दुकानों में दौड़ पड़े।
देहरादून, [जेएनएन]: शरारती तत्वों द्वारा फैलाई गई नमक की किल्लत की अफवाह ने प्रदेशभर में लोगों को बेचैन कर दिया। लोग नमक लेने दुकानों की ओर दौड़ पड़े। बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बने रहे। देर रात जाकर शासन की ओर से बयान आया कि प्रदेश में नमक का पर्याप्त भंडार है। कुछ असामाजिक तत्वों ने इस तरह की अफवाहें उड़ाई हैं। उधमसिंह नगर समेत कई स्थानों पर छापेमारी भी की गई है।
देर शाम अचानक नमक की किल्लत होने संबंधी अफवाह फैलने के बाद राजधानी दून समेत प्रदेशभर में लोग नमक के लिए दुकानों की ओर दौड़ पड़े। दून के प्रमुख बाजारों सहित मसूरी, विकासनगर, हरबर्टपुर, ऋषिकेश आदि शहर व कस्बों के एक समुदाय बहुल इलाकों में इसका ज्यादा असर दिखा।
पढ़ें: जाली नोट भी पहुंच रहे हैं बैंक तक, रहना होगा सतर्क
यहां अफवाहों ने ज्यादा रफ्तार पकड़ी और लोग नमक खरीदने को दुकानों की ओर उमड़ पड़े। इसका असर यह भी हुआ कि कई जगह लोगों ने किलो के हिसाब से नमक खरीद लिया और वह भी मुंहमांगे दामों पर। कुछ स्थानों पर तो लोगों ने हंगामा भी किया। हैरत देखिए कि इतना सब होने के बावजूद पुलिस-प्रशासन तमाशाई बने रहे। देर रात बात बढऩे पर ही वह नींद से जागे। आढ़त बाजार होलसेल डीलर्स एसोसिएशन के अजय सिंघल के मुताबिक अफवाहों से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। बड़े आढ़तियों के पास नमक का पर्याप्त स्टाक है। उन्होंने इस मामले में पुलिस-प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की।
खाद्य सचिव आनंदवर्धन ने कहा कि यह कोरी अफवाह है। दोनों मंडलों में नमक की कोई कमी नहीं है। कुमाऊं में कुछ स्थानों पर छापेमारी भी की गई है। प्रदेशवासी इन अफवाहों पर ध्यान न दें। अधिक कीमत पर नमक बेचने वालों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की जाएगी।
PICS: पांच सौ और हजार के नोट बंद होने से उत्तराखंड में हाहाकार
देहरादून जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने कहा कि सभी एसडीएम व डीएसओ को बाजार में निकाल दिया है। पुलिस को भी अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। लोगों से अपील है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें। जमाखारों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एससपी देहरादून सदानंद दाते ने कहा कि कुमाऊं से सोशल मीडिया पर यह सूचना वायरल हुई। हमने शहर में पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। खुफिया तंत्र भी सक्रिय है। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें: दो दिन के लिए उधारी पर हो गई जिंदगी
चीनी को लेकर भी उड़ी अफवाह
इसी तरह की अफवाह देर रात चीनी के स्टाक को लेकर भी फैली। लोगों का कहना था कि बाजार में चीनी की भारी किल्लत होने से उसकी कीमतें कई गुना बढ़ गई हैं।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में नमक की कोई कमी नहीं है। सभी स्टोरों में पर्याप्त नमक है। कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं। ऐसे लोगों व कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।