शराब की दुकान के खिलाफ डोईवाला में लोगों का प्रदर्शन
उत्तराखंड में शराब की दुकान खोलने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। डोईवाला मिल रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में क्षेत्रवासियों ने तहसील पर प्रदर्शन किया।
डोईवाला, देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में नए स्थानों पर शराब की दुकान खोलने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। डोईवाला मिल रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में क्षेत्रवासियों ने तहसील पर प्रदर्शन किया।
व्यापारी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने तहसील पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों को कहना था कि व्यस्तम सड़क पर शराब की दुकान खोली जा रही है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ेगी।
प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन भी दिया। एसडीएम शालिनी नेगी ने कहा कि अभी कहीं पर भी नया ठेका नहीं खुला है। जहां पर नया ठेका खुलने की प्रक्रिया चल रही है, वहां जनभावनाओं का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही नियमों के अनुरूप ही कार्रवाई होगी। प्रदर्शनकारियों में व्यापार सभा के अध्यक्ष रमेश वासन, सभासद विजय बक्शी, गौरव मल्होत्रा, नीरज आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।