Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब की दुकान के खिलाफ डोईवाला में लोगों का प्रदर्शन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 14 Apr 2017 04:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में शराब की दुकान खोलने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। डोईवाला मिल रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में क्षेत्रवासियों ने तहसील पर प्रदर्शन किया।

    शराब की दुकान के खिलाफ डोईवाला में लोगों का प्रदर्शन

    डोईवाला, देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में नए स्थानों पर शराब की दुकान खोलने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। डोईवाला मिल रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में क्षेत्रवासियों ने तहसील पर प्रदर्शन किया। 

    व्यापारी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने तहसील पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों को कहना था कि व्यस्तम सड़क पर शराब की दुकान खोली जा रही है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ेगी। 

    प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन भी दिया। एसडीएम शालिनी नेगी ने कहा कि अभी कहीं पर भी नया ठेका नहीं खुला है। जहां पर नया ठेका खुलने की प्रक्रिया चल रही है, वहां जनभावनाओं का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही नियमों के अनुरूप ही कार्रवाई होगी। प्रदर्शनकारियों में व्यापार सभा के अध्यक्ष रमेश वासन, सभासद विजय बक्शी, गौरव मल्होत्रा, नीरज आदि शामिल थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः खनन और आबकारी से सरकार को 500 करोड़ का झटका

    यह भी पढ़ें: शराब की शिकायत पर पुलिस तो नहीं आई, लेकिन बदमाश पहुंच गए

    यह भी पढ़ें: काशीपुर में शराब की दुकान खुलने पर भड़की मातृशक्ति