Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    देहरादून के पटेलनगर में टेंपू पार्क करने को लेकर दो समुदाय के लोग भीड़

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 12 Jun 2021 11:50 AM (IST)

    पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते ब्रह्मपुरी में देर रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों के बीच खूब मारपीट हुई। एसपी सिटी सरिता डोबाल ...और पढ़ें

    देहरादून के पटेल नगर में टेंपू पार्क करने को लेकर सो समुदाय के लोग भीड़।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते ब्रह्मपुरी में देर रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों के बीच खूब मारपीट हुई। घटना की सूचना पाते ही एसपी सिटी सरिता डोबाल, सीओ सदर अनुज कुमार, पटेल नगर कोतवाली के प्रभारी प्रदीप राणा और बाजार चौकी पुलिस के इंचार्ज विवेक भंडारी मौके पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि टेंपू खड़ा करने को लेकर दो समुदायों के पक्षों में झगड़ा हुआ था। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से खूब लाठी डंडे चले। हादसे में घायल एक व्यक्ति को मेडिकल के लिए दून अस्पताल भेजा गया है। देर रात तक एसपी सिटी घटनास्थल फ्री मौजूद थी और झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने में जुटी हुई थी।

    पांच के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा

    मारपीट के एक मामले में रायपुर थाना पुलिस ने पांच के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। कंडोली नालापानी चौक निवासी शेर बहादुर ने बताया कि बुधवार रात वह अपने रिश्तेदारों के साथ घर पर थे। इसी दौरान पद्म थापा, विष्णु थापा व तीन अन्य ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया और खुखरी, लोहे की राड और शराब की खाली बोतलों से हमला कर दिया। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपित पद्म थापा व विष्णु थापा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    37.20 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

    नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने 37.20 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर राकेश गुसांई ने बताया कि गुरुवार रात जोगीवाला चौकी बैरियर पर एक व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका गया। उसके पास स्मैक बरामद हुई। आरोपित की पहचान अजीम हुसैन निवासी बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।  

     यह भी पढ़ें-चीनी एप से करोड़ों रुपये की ठगी में कंपनी का निदेशक लखीमपुर से गिरफ्तार

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें