Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: गांवों में बाहर से आए लोग होंगे चिह्नित Dehradun News

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 24 Mar 2020 11:45 AM (IST)

    कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच विदेश या देश के दूसरे राज्यों से तमाम लोग वापस लौट रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में अभी इसकी सूचना देने मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    Coronavirus: गांवों में बाहर से आए लोग होंगे चिह्नित Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच इस तरह की खबरें भी आ रही हैं कि विदेश या देश के दूसरे राज्यों से तमाम लोग वापस लौट रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में नागरिक ऐसे लोगों की सूचना देने लगे हैं, मगर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में अभी ऐसी सजगता नहीं दिख रही। इस स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायतीराज अधिकारी एम जफर खान ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) व संबंधित खंड विकास अधिकारियों को ऐसे लोगों को चिह्नित करने को कहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पंचायतीराज अधिकारी की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से देहरादून को बचाने के लिए बाहरी क्षेत्रों से आए लोगों की पहचान किया जाना जरूरी है। ताकि उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जा सके। इस काम में संबंधित ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के सहयोग की जरूरत पड़ेगी। पंचायत व सहायक विकास अधिकारी गांवों से सूचना एकत्रित करें। 

    ऐसे लोगों का विवरण जुटाकर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से जिला आपदा परिचालन केंद्र को मुहैया कराएं। जानकारी देने के लिए पंचायतीराज अधिकारी ने एक फॉर्मेट भी जारी किया है। इसमें विकासखंड, ग्राम पंचायत, दिनांक व व्यक्ति कहां से आया है, इसका ब्योरा दिया जाएगा।

    इन नंबर पर सीधे पर दे सकते हैं बाहरी व्यक्ति की सूचना

    01352726066, 01352722045

    सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट सेवाएं लॉकडाउन

    प्रदेश में लॉकडाउन के एलान के बाद देहरादून में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं पूरी तरह बंद रहीं। ट्रेनें, रोडवेज बसों समेत अन्य शहरी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी पूरी तरह बंद रहीं। इक्का-दुक्का ऑटो व टैक्सी का संचालन जरूर शहर की सड़कों पर नजर आया।

    कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश और दुनिया में लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। इस लाइलाज वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य में लॉकडाउन का एलान किया है। जिसका देहरादून में सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट सेवाओं में खासा असर देखने को मिला। वहीं देहरादून की लाइफलाइन माने जाने वाली ऑटो व विक्रम भी शहरी सड़कों पर नहीं दिखाई दिए। इसके अलावा ट्रक, बस, ई-रिक्शा का संचालन सुबह से ही बंद रहा।

    यह भी पढ़ें: यह कैसा स्वास्थ्य विभाग का कंट्रोल रूम, दो घंटे तक टीम नहीं पहुंची विदेशी युवती की जांच को

    टैक्सी का संचालन रहा जारी

    लॉकडाउन के एलान के बावजूद भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के तहत सोमवार को देहरादून में टैक्सी का संचालन जारी रहा। दरअसल जौलीग्रांट एयरपोर्ट को लॉकडाउन से बाहर रखा गया है। ऐसे में टैक्सी संचालकों ने एयरपोर्ट जाने के बहाने दिनभर टैक्सी को शहर में दौड़ाया।

    यह भी पढ़ें: coronavirus: उत्तराखंड में सामने आया चौथा मामला, एक अमेरिकी नागरिक भी कोरोना पॉजिटिव