कोरोना काल में इंटरनेट मीडिया पर बढ़ा मदद का कारवां, पढ़िए पूरी खबर
कोरोना काल में तमाम लोग एक-दूसरे की मदद को जी-जान से खड़े हो रहे हैं और मदद का यह कारवां बढ़ता जा रहा है। इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर डर की सूचनाओं के बीच जीवन की डोर को टूटने से बचाती मदद भी कोने-कोने तक पहुंच रही है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। कोरोना का संक्रमण विकट स्थिति की तरफ बढ़ता जा रहा है। रोजाना संक्रमण के हजारों मामले सामने आ रहे हैं और मंगलवार को एक आंकड़ा सात हजार को पार कर गया है। अस्पतालों में बेड नसीब नहीं हो पा रहे और गंभीर रोगियों को आइसीयू व ऑक्सीजन सुलभ नहीं हो पा रहा। एक तरह से देखें तो सरकारी तंत्र भी बेबस दिख रहा है। ऐसे में सबसे अच्छी बात यह है कि तमाम लोग एक-दूसरे की मदद को जी-जान से खड़े हो रहे हैं और मदद का यह कारवां बढ़ता जा रहा है। इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर डर की सूचनाओं के बीच जीवन की डोर को टूटने से बचाती मदद भी कोने-कोने तक पहुंच रही है।
इंटरनेट मीडिया व वाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर तमाम लोग कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। जो लोग मदद दे रहे हैं, वह अपने नंबर भी साझा कर रहे हैं और दूसरों को भी मदद के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी कड़ी में पहाड़ी प्रजा मंडल के संरक्षक बीर सिंह पंवार ने अपने व अपने कुछ साथियों के नंबर फेसबुक पर साझा किए हैं। उन्होंने निश्शुल्क कोरोना किट वितरण की बीड़ा उठाया है।
सुधीर कुमार नाम के एक व्यक्ति पोस्ट करते हैं कि कैनाल रोड जाखन में एक व्यक्ति को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है। थोड़ी देर बाद सामाजिक कार्यकर्त्ता जगमोहन मेंदीरत्ता जवाब देते हैं कि भारत ऑक्सीजन लक्खीबाग में अभी-अभी ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंच चुके हैं। वह संबंधित सप्लायर के नंबर भी साझा कर देते हैं। ऋषिकेश के मिनहाल हाशिम अपने करीबी व्यक्ति का शुक्रिया अदा कर उनकी हौसलाअफजाई करते हैं कि बेहद कम दर पर एक गरीब व्यक्ति को एंबुलेंस मुहैया कराई गई है। कुछ लोग ऐसे हैं, जो होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की मदद के लिए तमाम तरह के चिकित्सीय परामर्श की सूचनाएं शेयर कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर चलाई जा रही इस मुहिम में मदद के हाथ एक दूसरे से अनजान हैं। उनके बीच कोई रिश्ता भी नहीं है। अच्छी बात यह है कि इस तरह की मुहिम से मानवता का रिश्ता प्रगाढ़ हो रहा है। कोरोना महामारी के दौर से उबरने के लिए इसी तरह के प्रयास की जरूरत भी है।
देवभूमि ने चार दिन में 97 को पहुंचाई ऑक्सीजन
देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट की ओर से निश्शुल्क सेवा सांसें अभियान जारी है। सोमवार देर शाम को ट्रस्ट ने एक चिकित्सक को ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचाया। ट्रस्ट के अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पिछले चार दिनों में ही ट्रस्ट ने 97 व्यक्तियों को निश्शुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई है। उन्होंने बताया कि डॉ. पीके गुप्ता अपनी पत्नी के साथ कालीदास रोड में फ्लैट में रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया था। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सोमवार शाम को उन्हें सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने लगी। उन्होंने सभी जगह पता किया, लेकिन कहीं भी ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं मिला। जिस पर ट्रस्ट ने उन्हें किसी तरह ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।