Pariksha Pe Charcha में भाग लेने को उत्तराखंड ने तोड़ा अपना पिछले साल का रिकॉर्ड, PM Modi को भेजे बंपर सवाल
Pariksha Pe Charcha 2025 परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्तराखंड के छात्र अभिभावकों और शिक्षकों ने अपना पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। परीक्षा पे चर्चा 2025 में उत्तराखंड के छात्रों ने दिखाया उत्साह रिकॉर्ड 2.94 लाख छात्रों 32 हजार शिक्षकों और 11 हजार अभिभावकों ने कराया पंजीकरण। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऑनलाइन सवाल पूछने का मौका। जानिए इस खास कार्यक्रम के बारे में सब कुछ।

जागरण संवाददाता, देहरादून । Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में उत्तराखंड से इस बार रिकॉर्ड 2.94 लाख छात्र-छात्राओं, 32 हजार शिक्षक और 11 हजार अभिभावकों ने पंजीकरण कर आनलाइन सवाल पूछे हैं।
शिक्षा मंत्रालय को भेजे यूके बोर्ड के 10 छात्र-छात्राओं के एक-एक मिनट के वीडियो
इसके अतिरिक्त परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की अहमियत और औचित्य पर भी उत्तराखंड बोर्ड के 10 छात्र-छात्राओं के एक-एक मिनट के वीडियो केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को भेजे जा रहे हैं।
इनके लिए जिलावार छात्रों का चयन कर लिया गया है। दिल्ली के मंडपम सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे और जिसमें देशभर के छात्र-छात्राएं वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। कार्यक्रम की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।
अपना पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा
- परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्तराखंड के छात्र, अभिभावकों और शिक्षकों ने अपना पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
- बीते साल जहां 1.34 लाख छात्रों ने अपने पंजीकरण कर सवाल आनलाइन भेजे थे।
- इस बार यह संख्या 2.94 लाख पहुंच गई है।
- शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड से रिकॉर्ड संख्या में छात्रों के पंजीकरण होने पर केंद्र सरकार ने शिक्षा विभाग की प्रशंसा की है।
- कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डा. मुकुल कुमार सती ने बताया कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रश्न को आनलाइन दर्ज कराना था।
- इन प्रश्नों का परीक्षण करने के बाद दिल्ली में कार्यक्रम के लिए बुलाने के लिए राज्य से 18 छात्र, दो अभिभावक और दो शिक्षकों का चयन किया जाता है।
- यह चयन प्रक्रिया काफी कड़ी है।
- पहले राउंड में फूलचंद नारी शिल्प कन्या बालिका इंटर कालेज देहरादून की 11वीं कक्षा की छात्रा प्रीति तपाली का चयन हो चुका है।
इन छात्र-छात्राओं के भेजे जा रहे वीडियो
देहरादून-रिया, चमोली-हर्षिता बिष्ट, बागेश्वर -योगिता दानू, अल्मोड़ा-नीरज सिंह बोरा, हरिद्वार- अभय लखेड़ा, उत्तरकाशी-रिया कुमारी, रुद्रप्रयाग-गगन गौड़, नैनीताल- मीनाक्षी कुमारी, पिथौरागढ़- वंशिका राणा, टिहरी- शाक्षी शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।