Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंधु जल संधि पर रोक पाकिस्तान को करारा जवाब, अब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते: CM Dhami

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 04:58 PM (IST)

    Pahalgam Attack मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई सीसीएस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ लिए गए ऐतिहासिक ...और पढ़ें

    Hero Image
    Pahalgam Attack : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी । फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Pahalgam Attack : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को निलंबित किया है। भारत सरकार के इस कदम को उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने पाकिस्तान को करारा जवाब कहा है।

    पाकिस्तान को दिया करार जवाब

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं निर्णायक नेतृत्व में हुई सीसीएस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ लिए गए ऐतिहासिक और कठोर निर्णय पर अब कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है। इसी क्रम में भारत सरकार ने सिंधु जल संधि पर रोक लगाकर पाकिस्तान को करार जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीरो टॉलरेंस' नीति पर मुहर

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उठाए गए ये साहसिक कदम न केवल आतंकवाद के खिलाफ भारत की 'जीरो टॉलरेंस' नीति पर मुहर लगाते हैं। इससे दुश्मनों को भी यह स्पष्ट संदेश गया है कि भारत हर एक आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने का तैयार है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: मैदानी क्षेत्रों में गर्म हवा के थपेड़ों ने किया बेहाल, पारा @40; आज गर्मी से राहत के आसार

    एक साथ नहीं बह सकते खून और पानी

    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सिंधु जल संधि पर रोक लगाकर साफ कर दिया है कि अब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। इस निर्णायक फैसले से आतंक को पनाह और बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के मंसूबे चकनाचूर होंगे। इसी तरह अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद करने सहित अन्य फैसलों से भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश गया है।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: आतंकी बर्बरता के खिलाफ देश एक साथ, उत्‍तराखंड में सड़कों पर लोग; बोले- 'खौल रहा खून' Photos