Pahalgam Attack: आतंकी बर्बरता के खिलाफ देश एक साथ, उत्तराखंड में सड़कों पर लोग; बोले- 'खौल रहा खून' Photos
Pahalgam Attack पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में उत्तराखंड में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। देहरादून डोईवाला नागल बुलंदावाला चकराता सहित कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए। लोगों ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। मुस्लिम सेवा संगठन से जुड़े लोगों ने भी आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि आतंकियों के सिर काटकर श्रीनगर चौराहा पर लटकाया जाना चाहिए।
ऑनलाइन डेस्क, देहरादून। Pahalgam Attack: कश्मीर में आतंकियों के इस बर्बरतापूर्ण कृत्य को लेकर पूरा देश चौकस है, उठ खड़ा हुआ है। उत्तराखंड में भी लोग सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार से आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग कर रहे हैं।
डोईवाला में आतंकवादी घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला फूंका। नागल बुलंदावाला में कांग्रेस ने आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया।
देहरादून में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आतंकवाद के खिलाफ मुस्लिम सेवा संगठन से जुड़े मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नारेबाजी की।
उन्होंने घटना पर आक्रोश जताया और कहा कि आतंकियों के खिलाफ सख्त-सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आतंकियों के सिर काटकर श्रीनगर चौराहा पर लटकाया जाना चाहिए।
देहरादून में अधिवक्ताओं ने कचहरी स्थित शहीद स्मारक से घंटाघर तक मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।कहा- इस बर्बरता पूर्ण घटना से हमारा खून खौल रहा है। सरकार को जल्द इसका मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।
छावनी बाजार चकराता में व्यापार मंडल चकराता के तत्वधान में और स्थानीय लोगों द्वारा कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश रैली निकाली। जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकियों को गोली मारो के नारे लगाए गए। व्यापारियों ने एकत्रित होकर चौक से लेकर सदर बाजार चुंगी तक रोष रैली निकाली और शहीद चौक पर एकत्रित होकर आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा के लिए दो मिनट का मौन रखा।
देहरादून के प्रिंसचौक के समक्ष यूकेडी कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।