ऑपरेशन सिंदूर पर उत्तराखंड के सेलेब्स का रिएक्शन, ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना को किया सलाम
Operation Sindoor ऑपरेशन सिंदूर पर उत्तराखंड के सितारों ने भारतीय सेना को सलाम किया! पहलगाम हमले के जवाब में सेना के पराक्रम की सराहना की। एयर स्ट्राइक पाकिस्तान को करारा जवाब है। सेलेब्स ने सेना के साहस और देश की सुरक्षा के प्रति समर्पण को सराहा। बता दें कि भारतीय सेना द्वारा नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर सफलतापूर्वक नष्ट किया गया है।

ऑनलाइल डेस्क, देहरादून। Operation Sindoor: पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक पर उत्तराखंड के सेलिब्रिटीज ने भारतीय सेना के साहस को सलाम किया है। पहलगाम के हुए आतंकी हमले के 15वें दिन सेना द्वारा लगाई गई सेंध से वह बेहद उत्साहित हैं।

ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान को उसकी कायरता पूर्ण हरकत का माकूल जवाब है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर बता दिया है कि जो भी भारत की तरफ आंख उठाकर देखेगा, उसे भारत इसी तरह से जवाब देगा। भारतीय सेना को उसके इस अदम्य साहस के लिए सलाम। उम्मीद है कि पाकिस्तान अब ऐसी कोई हरकत नहीं करेगा।
- रुप दुर्गापाल, टीवी एक्ट्रेस

पहलगाम में आतंकी हमले का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भारतीय सेना एक बार फिर एयर स्ट्राइक कर आतंकियों पर कार्रवाई की है। उन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या की और हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर को छीनने का दुस्साहस किया है, जिसका हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से करार जवाब दिया है।
- अनुकृति गुसाईं, पूर्व मिस इंडिया और भाजपा नेता

भारतीय सेना ने एक बार फिर एयर स्ट्राइक के जरिये पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने को नेस्तनाबूद किया है। पाकिस्तान ने जिस तरह से पहलगाम में निर्दोष लोगों को अपना निशाना बनाया था। बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर लांच कर उसे उसकी इस हरकत का जवाब दिया है। हमें अपनी भारतीय सेना पर गर्व है।
- स्वाति सेमवाल, अभिनेत्री
नौ आतंकी शिविरों को किया नष्ट
बता दें कि भारतीय सेना द्वारा नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर सफलतापूर्वक नष्ट किया गया है। भारतीय सेना ने इन हमलों का पहला वीडियो भी जारी किया है। वीडियो शेयर करते हुए भारतीय सेना ने बताया है कि कोटली में अब्बास आतंकी शिविर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आत्मघाती हमलावरों का ट्रेनिंग सेंटर था और इसमें 50 से ज्यादा आतंकवादियों को ट्र्रेनिंग दी जाती थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।