Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड की मंडियों में नजर आ सकते हैं सस्ते प्याज के स्टाल, पढ़िए पूरी खबर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 27 Sep 2019 08:30 PM (IST)

    प्रदेश में प्याज की बढ़ती कीमतें थामने को कदम उठाए जा सकते हैं। मंडियों में सस्ते प्याज के काउंटर जल्द नजर आ सकते हैं। सरकार ने प्याज के स्टॉक की स्थिति की जानकारी तलब की है।

    उत्‍तराखंड की मंडियों में नजर आ सकते हैं सस्ते प्याज के स्टाल, पढ़िए पूरी खबर

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में प्याज की बढ़ती कीमतें थामने के लए जल्द कदम उठाए जा सकते हैं। मंडियों में सस्ते प्याज के काउंटर जल्द नजर आ सकते हैं। सरकार ने 23 मंडियों में प्याज के स्टॉक की मौजूदा स्थिति की जानकारी तलब की है। वहीं अच्छी बात ये भी है कि नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नेफेड) ने भी सस्ते प्याज की बिक्री के लिए काउंटर खोलने का ऑफर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में प्याज के दाम बड़ा चुनावी मुद्दा न बने, इसे देखते हुए सतर्कता से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। देश और प्रदेश में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार भी अलर्ट है। वहीं प्रदेश सरकार भी इस कोशिश में है कि प्याज की कीमतें लंबे समय तक बढऩे न पाएं। सूत्रों के मुताबिक सरकार प्याज की कीमत नियंत्रित रखने के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही है। कृषि महकमे के माध्यम से राज्य की मंडियों में प्याज के स्टॉक की जानकारी तलब की गई है। प्रदेश में 23 मंडियां हैं। इनमें प्याज की सस्ते दामों पर बिक्री के लिए स्टाल लगाने के विकल्प को आजमाया जा सकता है। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड उद्यान विभाग ने 40 साल पुरानी कीटनाशक दवाओं से की तौबा

    राज्य सरकार के लिए राहत की बात ये है कि नेफेड ने भी बाजार में प्याज की मौजूदा कीमत से सस्ता प्याज मुहैया कराने का ऑफर राज्य सरकार को दिया है। गुरुवार को नेफेड के अधिकारियों की खाद्य महकमे के आला अधिकारियों के साथ वार्ता भी हुई। वार्ता में नेफेड को स्टाल के लिए स्थान सरकार की ओर से मुहैया कराने पर विचार हुआ। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल पितृ पक्ष और फिर नवरात्र में प्याज की अपेक्षाकृत कम खपत देखते हुए मंडियों को स्टाल लगाने को कहा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में गेहूं उत्पादन राष्ट्रीय औसत का महज 13 फीसद, पढ़िए पूरी खबर