Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों के दौरान रूट रहेंगे वन वे, पढ़िए पूरी खबर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jan 2020 07:04 PM (IST)

    स्मार्ट सिटी के निर्माण के लिए खुदाई का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन यातायात को सुचारू बनाने के लिए कुछ मार्गों पर वन वे व्यवस्था करेगा।

    स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों के दौरान रूट रहेंगे वन वे, पढ़िए पूरी खबर

    देहरादून, जेएनएन। घंटाघर से लेकर दिलाराम चौक, आराघर से ईसी रोड, अग्रसेन चौक से सहारनपुर चौक और हरिद्वार रोड पर स्मार्ट सिटी के निर्माण के लिए खुदाई का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन यातायात को सुचारू बनाने के लिए कुछ मार्गों पर वन वे व्यवस्था करेगा। रविवार को इसका ट्रायल किया जाएगा। इन मार्गों पर वन वे व्यवस्था प्रभावी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शन लाल चौक से आने वाले वाहनों का रूट प्लान

    • दर्शनलाल चौक से ट्रैफिक घंटाघर, ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडौन  चौक, दर्शनलाल चौक, इसी तरह कनक चौक से रोजगार तिराहा, सीजेएम तिराहा से लैंसडौन चौक क्लॉक वाइस वन वे व्यवस्था प्रभावी रहेगी।
    • बुद्धा चौक से दर्शनलाल चौक के बीच यातायात पूर्णतया बंद रहेगा।
    • बुद्धा चौक से क्रास रोड की ओर वन वे व्यवस्था प्रभावी रहेगी।

    राजपुर रोड से चकराता रोड जाने वाले वाहन

    • राजपुर रोड से ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए वाहन घंटाघर, चकराता रोड की ओर जाएंगे।

    राजपुर रोड से कचहरी, दून अस्पताल जाने वाले वाहनों का रूट प्लान

    • राजपुर रोड से ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडौन चौक, बुद्धा चौक, दून चौक होते हुए कचहरी दून अस्पताल की ओर जाएंगे।

    राजपुर रोड से प्रिंस चौक जाने वाले वाहनों लिए व्यवस्था

    • राजपुर रोड से ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक, तहसील चौक होते हुए प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन की ओर जाएंगे।

    चकराता रोड से विभिन्न स्थानों पर जाने वाले वाहनों का रूट प्लान

    • चकराता रोड से घंटाघर, ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए दून अस्पताल, कचहरी की ओर जाएंगे।

    चकराता रोड से प्रिंस चौक जाने वाले वाहनों के लिए व्यवस्था

    • चकराता रोड से घंटाघर, ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडौन चौक, बुद्धा चौक होते हुए प्रिंस चौक से रेलवे स्टेशन की ओर जाएंगे।

    चकराता रोड से ईसी रोड की ओर जाने के लिए

    • चकराता रोड से ओरिएंट चौक, कनक चौक, रोजगार तिराहा, सर्वे चौक होते हुए ईसी रोड की ओर जाएंगे। 

    आराघर चौक/एमकेपी चौक से विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए रूट प्लान  

    • आराघर चौक/एमकेपी चौक से बुद्धा चौक, लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए घंटाघर, चकराता रोड की ओर जाएंगे।  

    ईसी रोड से विभिन्न स्थानों पर जाने वाले वाहनों हेतु रूट प्लान

    • क्रास रोड/ईसी रोड/सर्वे चौक से रोजगार तिराहा, कॉन्वेंट तिराहा, लैंसडौन  चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए घंटाघर/ चकराता रोड की ओर जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: ऋषिकेश और देहरादून के बीच शाम को लड़खड़ा जाती है रोडवेज की सेवा

    द्वारिका स्टोर/ईसी रोड से घंटाघर/ चकराता रोड की ओर जाने वाले वाहनों का रूट प्लान

    • द्वारिका स्टोर/ईसी रोड से एमकेपी चौक, बुद्धा चौक, लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए घंटाघर, चकराता रोड की ओर जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: फिर हरकत में आया प्रशासन, दून में अतिक्रमण पर चलेगा डोजर Dehradun News