Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ को सौंपी गई साइबर हमला रोकने की जिम्मेदारी, आप भी जानें कैसे बचे इससे

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jun 2020 08:41 PM (IST)

    उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अपराध और कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने एसटीएफ को सभी विभागों को संभावित खतरे के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया है।

    एसटीएफ को सौंपी गई साइबर हमला रोकने की जिम्मेदारी, आप भी जानें कैसे बचे इससे

    देहरादून, जेएनएन। विश्व में कोरोना संक्रमण की चुनौती के बीच साइबर हमलों का खतरा बढ़ने की भी आशंका है। इसे देखते हुए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अपराध और कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने एसटीएफ को सभी विभागों को संभावित खतरे के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया है। इस पर अमल करते हुए एसटीएफ ने सूबे को साइबर हमले से सुरक्षित रखने की तैयारी शुरू भी कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी जिलों को कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय क्या करें और क्या न करें इसकी लिस्ट भेजते हुए इस पर तत्काल अमल करने को कहा गया है। फिलहाल उत्तराखंड में अब तक साइबर हमले के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं, लेकिन जिस तरह से हाल के वर्षों में साइबर हमलों का दायरा बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए खतरे की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि राज्य में साइबर हमला रोकने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। एसटीएफ को निर्देश दिया गया है कि सभी विभागों में कार्मिकों के साथ आम नागरिकों को भी जागरूक किया जाए।

    कंप्यूटर पर ये मैसेज आए तो हो जाएं सावधान

    एसटीएफ ने सरकारी महकमों को बताया है कि यदि कंप्यूटर पर 'ऊप्स, योर फाइल्स हैव बीन इनक्रिप्टेड' मैसेज डिस्पले हो तो समझ जाएं कि सिस्टम साइबर हमले की जद में है। ऐसा होने पर तत्काल पुलिस की साइबर सेल या एसटीएफ को सूचना दें, जिससे हमले को आगे बढ़ने से रोका जा सके।

    यह भी पढ़ें: सोच-समझ कर दें मोबाइल एप्लीकेशन को परमीशन, बचेंगे साइबर फ्रॉड से 

    ऐसे बचें साइबर हमले से

    • सरकारी कंप्यूटर पर एनआइसी या जीओवी या विभागीय डोमेन की मेल का इस्तेमाल करें।
    • एंटीवायरस अपडेट करते रहें, ई-मेल अकांउट को इस्तेमाल करने के बाद लॉगआउट जरूर कर दें।
    • डॉक्यूमेंट या फाइल को डाउनलोड करने से पहले स्कैन कर लें।
    • सिस्टम का रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन हमेशा डिसेबल मोड में रखें।
    • गोपनीय डाटा जिस कंप्यूटर में संरक्षित हो, उसे इंटरनेट से कनेक्ट न करें।
    • सरकारी विभाग या कंपनी के कंप्यूटर पर मूवी, गाने आदि डाउनलोड न करें।
    • पासवर्ड बदलते समय कभी भी पुराना पासवर्ड इस्तेमाल न करें।
    • स्मार्टफोन को संवेदनशील डाटा वाले कंप्यूटर से कनेक्ट न करें।
    • ई-मेल से अवांछनीय लिंक मिलने पर क्लिक न करें।
    • ट्रू-कॉलर को मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड न करें।
    • चाइनीज एप्लीकेशन या प्रोग्राम का इस्तेमाल करने से बचें।

    यह भी पढ़ें: डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने दिए निर्देश, दस दिन में निपटाए जाएं लंबित विवेचनाएं 

    comedy show banner
    comedy show banner