सोच-समझ कर दें मोबाइल एप्लीकेशन को परमीशन, बचेंगे साइबर फ्रॉड से
स्मार्ट फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करते समय जो परमीशन दी जाती है असल में वही साइबर फ्रॉड में सहायक बनती है। अब इसे लेकर विशेष सावधानी बरतने की आवश्कता ...और पढ़ें

देहरादून, जेएनएन। चीन के साथ बढ़े तनाव के बीच अब गृह मंत्रलय ने चाइनीज एप के इस्तेमाल को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इस पर यदि अमल करें तो साइबर खतरे से काफी हद तक बचा जा सकता है। जानकर हैरानी होगी कि स्मार्ट फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करते समय जो परमीशन दी जाती है, असल में वही साइबर फ्रॉड में सहायक बनती है। अब इसे लेकर विशेष सावधानी बरतने की आवश्कता है।
हाल में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने सभी पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों को 52 चाइनीज एप तुरंत अनइंस्टाल करने की सलाह दी है। दरअसल, यह सभी एप साइबर खतरे के लिहाज से असुरक्षित तो हैं ही, फोन में ई-वॉलेट से तमाम गोपनीय जानकारियों को भी चुराने में सक्षम होते हैं। इनका उपयोग कर साइबर जालसाज चंद सेकेंड में आप के बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है। साइबर एक्सपर्ट अंकुर चंद्रकांत बताते हैं कि स्मार्ट फोन पर थर्ड पार्टी एप के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही यूजर की प्राइवेसी पर भी खतरा मंडरा रहा है। फेस ब्यूटी, फोटो एडिटिंग, गेम्स, जोक जैसे कई थर्ड पार्टी एप निजी जानकारियों का एक्सेस लेकर साझा करने की परमीशन मांगते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर अनगिनत थर्ड पार्टी एप मौजूद हैं, इनसे फोन की संपर्क सूची, सोशल मीडिया एक्सेस, लोकेशन, ब्राउजर हिस्ट्री समेत कई तरह की जानकारियां हैकर चोरी कर सकते हैं।
आसानी से चुरा लेते हैं डाटा
ऐसे एप से हैकर स्मार्टफोन को रिमोट एक्सेस पर लेकर डाटा को आसानी से चुरा लेते हैं। चूंकि उसका इस्तेमाल करने की परमीशन एप इंस्टॉल करने के समय यूजर अनजाने में दे चुके होते हैं। क्योंकि इस तरह की परमीशन एप इंस्टाल करते समय मांगी जाती है। परमीशन के बाद वह सारा डाटा एक्सेस कर लेते हैं। इसलिए सावधान रहने की जरूरत है।
यह बरतें सावधानी
- थर्ड पार्टी एप कम से कम डाउनलोड करें।
- आवश्यकता न हो तो मोबाइल का डाटा ऑफ रखें।
- सार्वजनिक स्थल पर फ्री के वाइफाई के इस्तेमाल से बचें।
- एप डाउनलोड करते समय उसकी प्राइवेसी पॉलिसी देख लें।
- मोबाइल फोन में सिक्योरिटी एप का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें: डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने दिए निर्देश, दस दिन में निपटाए जाएं लंबित विवेचनाएं
बोले पुलिस अधिकारी
रिधिम अग्रवाल (डीआइजी एसटीएफ) का कहना है कि साइबर खतरों को लेकर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। पहली बात तो यह कि मोबाइल में गैर जरूरी एप्लीकेशन डाउनलोड ही न करें। यदि करें तो भी तो कांटेक्ट लिस्ट, फोटो गैलरी आदि की परमीशन बिल्कुल भी न दें। इस तरह साइबर खतरों से काफी हद तक बचा जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।