डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने दिए निर्देश, दस दिन में निपटाए जाएं लंबित विवेचनाएं
डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने लंबित विवेचनाओं की फेहरिस्त पर नाराजगी जताई है। उन्होंने 10 दिनों में लंबित विवेचनाओं को निपटाने के निर्देश दिए हैं। ...और पढ़ें

देहरादून, जेएनएन। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने लंबित विवेचनाओं की फेहरिस्त पर नाराजगी जताई है। उन्होंने एसपी सिटी श्वेता चौबे और एसपी देहात परमेंद्र डोबाल को 10 दिनों में लंबित विवेचनाओं को निपटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लंबित विवेचनाओं पर गंभीरता से काम करना होगा।
डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने शनिवार को एसएसपी ऑफिस में थानावार अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं पर गंभीरता से काम करना होगा। बताया कि लॉकडाउन में विवेचनाओं की संख्या 1500 के करीब पहुंच गई है। जिले में सबसे अधिक लंबित मुकदमे देहात क्षेत्र सहसपुर और विकासनगर थाने में हैं। उन्होंने एसपी सिटी और एसपी देहात को लंबित केसों के जल्द अनावरण के लिए सीओ की जवाबदेही तय करने को कहा।
भूमि संबंधी मुकदमों की जाच जल्द करें लॉकडाउन के दौरान देहरादून और विकासनगर क्षेत्र में भूमि धोखाधड़ी संबंधी केस बढ़े हैं। कुछ केसों में एसआइटी द्वारा जाच के बाद मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जबकि कुछ केसों की जाच पुलिस थाना स्तर पर कर रही है। डीआइजी ने भूमि से जुड़े मामलों की जांच जल्द पूरी कर आरोपितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विवेचनाओं की संख्या बढ़ी है। एसपी सिटी श्वेता चौबे और एसपी देहात परमेंद्र डोबाल को निर्देशित किया गया है कि वह जल्द से जल्द लंबित विवचेनाओं को निपटाएं।
किस थाने में कितनी विवेचनाएं लंबित
कोतवाली नगर-110
कैंट-54
वसंत विहार- 40
प्रेम नगर- 66
डालनवाला- 73
नेहरू कॉलोनी- 145
रायपुर- 94
पटेल नगर- 158
डोईवाला- 119
मसूरी- 12
राजपुर- 63
ऋषिकेश- 115
रायवाला- 33
रानीपोखरी- 04
विकासनगर- 173
सहसपुर- 194
कालसी- 16
चकराता- 10
त्यूणी- 03
सेलाकुई- 17
स्टीरियो के पैसे मांगने पर दुकानदार को पीटा
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार ने ग्राहक से स्टीरियो ब्लूटूथ के पैसे क्या मांगे कि उसने दुकानदार के कंधे तोड़ दिए। मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ धर्मेंद्र रौतेला के अनुसार शिवपुरी कॉलोनी प्रेमनगर निवासी देवेंद्र नौटियाल की दुकान पर 18 जून को अंकित शर्मा व वैभव शर्मा पहुंचे और लगभग पांच हजार कीमत का स्टीरियो ब्लूटूथ सिस्टम लेकर गए। देवेंद्र ने दोनों से जब स्टीरियो के रुपये मांगे तो आरोप है कि रात को दोनों ने देवेंद्र पर हमला कर दिया। हमले में देवेंद्र के दोनो कंधे टूट गए। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मामले में अंकित शर्मा और वैभव शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ऑनलाइन डिनर सेट भेजने के नाम पर ठगी
ऑनलाइन डिनर सेट मंगवाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। शातिर ने पेमेंट के लिए एक लिंक भेजकर ओटीपी प्राप्त की और अकाउंट से दो लाख 49 रुपये साफ कर लिए। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नेहरू कॉलोनी थाने के एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि नेहरू कॉलोनी निवासी अमित कुमार ने तीन मार्च कोऑनलाइन डिनर सेट मंगाया था। इस बीच पेमेंट के लिए किसी का फोन आया और उसने लिंक भेजकर उसे एक्सेप्ट करने को कहा। लिंक एक्सेप्ट करने के बाद अमित ने ओटीपी की जानकारी फोन करने वाले व्यक्ति को दे दी। इसके बाद उसने खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन से दो लाख 49 रुपये निकाल लिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।