जिलाधिकारी जनता से हुए रूबरू और सुनीं उनकी शिकायतें Dehradun News
तीन माह बाद सरकारी कार्यालय जनता की शिकायतों के समाधान के लिए खोल दिए गए हैं। पहले ही दिन जिलाधिकारी जनता से रूबरू हुए और उनकी शिकायतें सुनीं। ...और पढ़ें

देहरादून, जेएनएन। तीन माह बाद सरकारी कार्यालय जनता की शिकायतों के समाधान के लिए खोल दिए गए हैं। पहले ही दिन जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव जनता से रूबरू हुए और उनकी शिकायतें सुनीं। पंजीकरण कराने वाले 25 लोगों में से 19 अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। सर्वाधिक शिकायतें सरकारी व अन्य भूमि पर कब्जे से संबंधित रहीं। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) व संबंधित उपजिलाधिकारी को ऐसे मामलों की जांच सौंप दी है।
गुरुवार को जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सभी लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बारी-बारी से जिलाधिकारी कार्यालय में भेजा गया। इस दौरान बताया गया कि विकासखंड कालसी में व्यास नहर के सार्वजनिक मार्ग पर अवैध रूप से कब्जे कर लिए गए हैं। इसकी जांच उपजिलाधिकारी विकासनगर को सौंपी गई। चाय बागान की भूमि को भी अवैध तरीके से बेचने का मामला सामने आया। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि वह प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट सौंपें। तीसरा मामला हाथीबड़कला सड़क पर अतिक्रमण के चलते 20 परिवारों का मार्ग से संपर्क टूटने का सामने आया।
इस प्रकरण में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को जांच सौंपी। वहीं, चक तुनवाला में भूमि कटाव को रोकने के लिए सिंचाई विभाग को पुश्ता बनाने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत आमवाला में पेयजल समस्या संबंधी शिकायत के निदान की जिम्मेदारी जल संस्थान के संबंधित अधिशासी अभियंता को दी गई। इसके अलावा जिलाधिकारी ने पारिवारिक विवाद निस्तारण, दिव्यांग पेंशन लगाने, डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग कराने को भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
नौ माह बाद अब लगेगा बिजली का कनेक्शन
अजबपुर कलां के एकता विहार निवासी अभिषेक शर्मा बिजली का कनेक्शन न मिलने की शिकायत लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि सितंबर 2019 से कनेक्शन के लिए भटक रहे हैं, मगर अधिकारी पारिवारिक विवाद का मामला बताकर कन्नी काट रहे हैं। कोर्ट के आदेश के बाद भी उन्हें हक नहीं दिया जा रहा। जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया तो ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने एक-दो दिन में कनेक्शन देने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें: हाईटेंशन लाइन से टेंशन में ग्रामीण, जर्जर विद्युत लाइन को बदलने की मांग
कोटड़ा संतौर में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे
ग्राम पंचायत कोटड़ा संतौर के लोअर कोल्हू पानी क्षेत्र में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर कच्चे-पक्के निर्माण किए जा रहे हैं। पुलिस व प्रशासन को शिकायत भेजने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही। अब ग्राम प्रधान अंजू तोमर व अन्य जनप्रतिनिधियों ने दोबारा अधिकारियों से शिकायत की है। उनका कहना है कि कुछ माह के भीतर ही ग्राम समाज की भूमि पर कई निर्माण कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि एक दफा राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर गई थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कार्यालयों में नहीं दिखी भीड़ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों ने कार्यालयों का रुख नहीं किया। विभिन्न कार्यालयों में गिने-चुने लोग ही नजर आए। इससे अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।