नर्सिंग और पैरामेडिकल का काउंटडाउन शुरू, सितंबर प्रथम सप्ताह में होगी काउंसिलिंग
एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि सितम्बर प्रथम सप्ताह में काउंसिलिंग आयोजित करेगा। विवि के कुलसचिव प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
देहरादून, जेएनएन। नर्सिग एवं पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब दाखिले का काउंटडाउन भी शुरू होने वाला है। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि सितम्बर प्रथम सप्ताह में काउंसिलिंग आयोजित करेगा। विवि के कुलसचिव प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। यह ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी। इसके माध्यम से प्रदेश में राज्य कोटे की नर्सिग और पैरामेडिकल से संबंधित सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। निजी नर्सिग संस्थान में 50 प्रतिशत सीटें राज्य कोटा की हैं। काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी होने के साथ ही इनका डाटा भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
बता दें, प्रवेश परीक्षा 20 व 21 जुलाई को कराई गई थी। इसमें जीएनएम के लिए 2695, एएनएम के लिए 1822, बीएससी नर्सिग के लिए 3518, एमएससी नर्सिग के लिए 118, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिग के लिए 211 और पैरामेडिकल के लिए 268 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।