Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएसयूआइ ने प्राचार्य कक्ष पर तालेबंदी का दिया अल्टीमेटम Dehradun News

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 05 Feb 2020 08:31 PM (IST)

    छात्रों से जुड़ी समस्याओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने प्राचार्य को अल्टीमेटम दिया है।

    एनएसयूआइ ने प्राचार्य कक्ष पर तालेबंदी का दिया अल्टीमेटम Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों से जुड़ी समस्याओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने प्राचार्य को अल्टीमेटम दिया है। सात फरवरी तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो संगठन कॉलेज गेट पर धरना शुरू कर देगा और प्राचार्य कार्यालय पर तालेबंदी करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएसयूआइ के कॉलेज इकाई के अध्यक्ष नमन शर्मा के नेतृत्व में छात्र संगठन ने बुधवार को प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए याद दिलाया कि संगठन ने बीते 23 जनवरी को प्राचार्य के समक्ष कॉलेज की समस्याएं उठाई थी। पर उनका अभी तक समाधान नहीं किया गया है, जिस पर संगठन ने गहरा रोष व्यक्त किया।

    उन्होंने कहा कि अगर सात फरवरी तक उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया, तो संगठन गेट पर धरने पर बैठने को बाध्य हो जाएगा। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी उदित थपलियाल, आदित्य बिष्ट, उत्कर्ष जैन, आर्यन सेमवाल, अभिषेक चौहान, करन पटवाल, संजीव आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: Board Examination: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा महकमे में छह माह तक हड़ताल पर रोक

    यह है संगठन की मांगें

    - एचएनबी गढ़वाल विवि ने दो माह बाद भी बढ़ा शुल्क वापस नहीं किया, कॉलेज प्रशासन विश्वविद्यालय पर दबाव बनाए

    - पिछले एक वर्ष से बैडमिंटन हॉल बंद पड़ा है। यहां जल्द मरम्मत पूरी कर इसे छात्रों के लिए खोला जाए।

    - पुस्तकालय के स्टडी रूम में छात्रों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। जल्द से जल्द पुस्तकालय में पर्याप्त कुर्सी की व्यवस्था की जाए।

    - पुस्तकालय में पर्याप्त किताबें नहीं है। जल्द से जल्द पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएं।

    - शीतकालीन अवकाश के बाद शिक्षक सेमेस्टर कक्षाओं में कम ही उपस्थित हो रहे हैं, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

    -कॉलेज में शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है इसे तुरंत दूर किया जाए।

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में 4910 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी