Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में प्लाज्मा लेने के लिए अब देने होंगे नौ से 12 हजार रुपये

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 08 Oct 2020 09:58 AM (IST)

    अब एफेरेसिस मशीन से प्लाज्मा अथवा प्लेटलेट्स लिए जाने को शुल्क का निर्धारण कर दिया। जनरल वार्ड में भर्ती मरीज द्वारा इस विधि से प्लाज्मा लिए जाने पर नौ हजार रुपये और मेडिकल कॉलेजों चिकित्सालयों व अन्य निजी चिकित्सालयों के प्राइवेट वार्ड में भर्ती मरीजों से 12000 रुपये लिए जाएंगे।

    अब उत्‍तराखंड में प्लाज्मा लेने के लिए नौ से 12 हजार रुपये देने होंगे।

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश सरकार ने अब एफेरेसिस मशीन से प्लाज्मा अथवा प्लेटलेट्स लिए जाने के लिए शुल्क का निर्धारण कर दिया है। इसके तहत राज्य के मेडिकल कॉलेजों एवं चिकित्सालयों के जनरल वार्ड में भर्ती मरीज द्वारा इस विधि से प्लाज्मा लिए जाने पर नौ हजार रुपये और मेडिकल कॉलेजों, चिकित्सालयों व अन्य निजी चिकित्सालयों के प्राइवेट वार्ड में भर्ती मरीजों से 12000 रुपये लिए जाएंगे। हालांकि, यह शुल्क उन्हीं से लिया जाएगा, जो अभी निजी अस्पताल अथवा आयुष्मान कार्ड से अपना इलाज करा रहे हैं। इसके लिए आयुष्मान कार्ड में अलग व्यवस्था की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     प्रदेश के अस्पतालों में कुछ समय पहले ही प्लाज्मा के जरिये कोरोना का इलाज शुरू किया गया है। वहीं प्लेटलेट्स डेंगू के इलाज में काम आते हैं। इसके लिए सरकारी स्तर से कोई शुल्क तय नहीं था। सरकारी अस्पतालों में प्लाज्मा निश्शुल्क दिया जा रहा है, वहीं निजी अस्पतालों में अपने हिसाब से ही इसकी कीमत वसूली जा रही है। इस पर शासन ने कुछ समय पहले चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में भेजे गए प्रस्ताव पर एक कमेटी का गठन किया। कमेटी ने यह निर्णय लिया कि नो प्रॉफिट, नो लॉस के आधार पर इसकी कीमत तय की जाएगी। इतना ही नहीं अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत भी इसे इलाज से जोड़ा जाएगा। इसके लिए अटल आयुष्मान सोसायटी को भी निर्देशित कर दिया गया है। 

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के कम होते मामले दे रहे सुकून, प्रदेश में कोरोना के 630 नए मरीज मिले

    इस समय अधिकांश व्यक्तियों के पास अटल आयुष्मान योजना का कार्ड है तो उन्हें योजना से संबंधित अस्पतालों में मुफ्त ही इलाज की सुविधा मिल पाएगी। वहीं अन्य कर्मचारी योजनाओं के अंतर्गत भी इसका इलाज किया जाएगा। जिनके पास अभी तक यह कार्ड नहीं हैं उन्हें फिर निश्शुल्क इलाज देने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। अभी पहले चरण में प्लाज्मा व प्लेटलेट्स के शुल्क का निर्धारण किया गया है। प्रभारी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। 

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: देहरादून में लगातार दूसरे दिन भी सुकून, 67 नए मरीज आए सामने

    comedy show banner
    comedy show banner