Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए रेलवे स्टेशनों पर नहीं बनेंगे ओवर फुट ब्रिज, ये है बड़ी वजह

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 15 Mar 2019 08:35 AM (IST)

    रेल विकास निगम ने अब नए बनने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज को पूरी तरह से प्रतिबंध करते हुए अंडरपास बनाने के फैसला लिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नए रेलवे स्टेशनों पर नहीं बनेंगे ओवर फुट ब्रिज, ये है बड़ी वजह

    ऋषिकेश, जेएनएन। रेलवे स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज पर होने वाले हादसों को देखते हुए रेल विकास निगम ने बड़ा फैसला लिया है। अब नए बनने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज को पूरी तरह से प्रतिबंध करते हुए अंडरपास बनाने के फैसला लिया है। रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म को जोड़ने वाला देश का पहला अंडरपास ऋषिकेश में निर्माणाधीन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले स्टेशन न्यू ऋषिकेश में बन रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभर में रेलवे स्टेशनों पर बने फुटओवर ब्रिज पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। गुरुवार को सीएसटी स्टेशन महाराष्ट्र में फुटओवर ब्रिज गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। इस तरह के हादसे देशभर में रेलवे स्टेशनों पर पहले भी सामने आ चुके हैं, जिन्हें देखते हुए रेल विकास निगम ने नए बनने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज बनाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। अब नए बनने वाले रेलवे स्टेशनों पर इसके बजाय अंडर पास ब्रिज बनाए जाएंगे। 

    ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले रेलवे स्टेशन यानी न्यू ऋषिकेश में देश का पहला अंडर पास बन रहा है। बताते चलें की न्यू ऋषिकेश रेल स्टेशन पर चार प्लेटफॉर्म प्रस्तावित है। यहां बन रहा अंडरपास इन चारों प्लेटफॉर्म पर खुलेगा। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के परियोजना प्रबंधक ओम प्रकाश मालगुडी ने बताया कि देशभर में अब जो भी नए रेलवे स्टेशन बनेंगे उन पर कोई भी फुटओवर ब्रिज नहीं बनेगा। 

    इस संबंध में रेल विकास निगम द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। इस दिशा में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले रेल स्टेशन न्यू ऋषिकेश में इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है। देश का पहला रेलवे स्टेशन न्यू ऋषिकेश होगा जिसमें यहां बनने वाले अलग-अलग प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए ओवर फुटब्रिज नहीं बल्कि अंडरपास बनाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: दून रेलवे स्टेशन पर उठा सकेंगे स्वचालित सीढ़ी का लाभ, सेवा शुरू

    यह भी पढ़ें: देहरादून-मसूरी रोपवे का शिलान्यास, फ्रांस की कंपनी तीन साल में पूरा करेगी काम

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 310 करोड़ से चमकेगी 340 सड़कें, जानिए