Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में 310 करोड़ से चमकेगी 340 सड़कें, जानिए

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 02 Mar 2019 09:06 PM (IST)

    उत्तराखंड की 340 सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए शासन ने 50 करोड़ की टोकन मनी विभाग को जारी कर दी है।

    उत्तराखंड में 310 करोड़ से चमकेगी 340 सड़कें, जानिए

    देहरादून, संतोष भट्ट। लोक निर्माण विभाग नाबार्ड की मदद से राज्य की 340 सड़कों का कायाकल्प करेगा। इसके लिए शासन ने 50 करोड़ की टोकन मनी विभाग को जारी कर दी है। ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड से यह कार्य किए जाएंगे। इसमें अधिकांश सड़कें कृषि और बागवानी क्षेत्र से जुड़ी हैं। 2020 तक इन सड़कों का काम पूरा कर लिया जाएगा। शासन की स्वीकृति के बाद लोनिवि मुख्यालय ने खंड और जिलेवार यह बजट आवंटित कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य और केंद्र की मदद के अलावा लोक निर्माण विभाग कृषि, बागवानी और ग्रामीण इलाकों की सड़कों के निर्माण में नाबार्ड से वित्तीय मदद लेता है। इस साल भी लोनिवि ने ग्रामीण इलाकों के करीब 400 सड़कों के प्रस्ताव नाबार्ड को भेजे गए थे। इनमें से नाबार्ड ने 340 सड़कों को स्वीकृति दे दी है। इन सड़कों पर नाबार्ड 310 करोड़ रुपये तीन किश्तों पर खर्च करेगा। 

    पहली किश्त के रूप में 50 करोड़, दूसरी 170 और तीसरी किश्त 90 करोड़ रुपये आवंटित की गई है। नाबार्ड से बजट मिलने के बाद शासन ने 50 करोड़ की रकम खंड और विभागवार आवंटित कर दी है। 

    ईई और एसई की जिम्मेदारी तय 

    लोनिवि ने यह शर्त रखी गई है कि जो भी निर्माण सामग्री पुल और सड़क निर्माण में लगेगी, उसका प्रयोगशाला से परीक्षण जरूरी किया जाएगा। यदि बिना प्रयोगशाला परीक्षण के सामग्री का उपयोग किया या फिर तय डिजाइन के विपरीत सड़कें बनाई तो इसके लिए अधिशासी अभियंता और अधीक्षक अभियंता की जिम्मेदारी तय होगी। 

    अधूरे काम पर बदलेगी एजेंसी 

    निर्माण के अनुबंध के बाद यदि कोई संस्था अधूरा काम कर बीच में छोड़ देती है तो ऐसे में अनुबंध खत्म कर नई एजेंसी को कार्य सौंपा जाएगा। हर हाल में योजना को समय पर पूर किया जाएगा। इसके अलावा आवंटित धनराशि और काम को तय समय पर पूरा किया जाना जरूरी होगा। 

    लोनिवि के प्रमुख अभियंता एचसी पुरोहित ने बताया कि नाबार्ड वित्त पोषित योजनाओं के लिए 50 करोड़ की धनराशि शासन ने स्वीकृत की है। यह रकम जनपद और खंडवार आवंटित कर दी है। तय समय पर सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि ग्रामीण इलाके सड़क मार्ग से जुड़ जाएं। 

    जिलेवार काम और बजट- 

    जनपद, स्वीकृत सड़कें, स्वीकृत बजट 

    अल्मोड़ा, 58, 452.310 लाख 

    बागेश्वर, 34, 411.940 लाख 

    चंपावत, 03, 200.000 लाख 

    ऊधमसिंहनगर, 15, 277.140 लाख 

    नैनीताल, 18, 75.000 लाख 

    उत्तरकाशी, 29, 202.700 लाख 

    देहरादून, 17, 474.420 लाख 

    हरिद्वार, 20, 1076.560 लाख 

    रुद्रप्रयाग, 23, 104.170 लाख 

    चमोली, 27, 409.200 लाख 

    टिहरी, 62, 732.310 लाख 

    पौड़ी, 51, 584.250 लाख 

    यह भी पढ़ें: सड़क सुधार की जगी उम्मीद, 33 फीसद बढ़ा बजट

    यह भी पढ़ें: अन्नदाता पर बरसी सरकार की मेहर, बजट में किया इतने करोड़ का प्रावधान

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड बजट के पिटारे में पांचों सीटें साधने की जुगत