Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून-मसूरी रोपवे का शिलान्यास, फ्रांस की कंपनी तीन साल में पूरा करेगी काम

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 06 Mar 2019 08:24 PM (IST)

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून मसूरी रोपवे का शिलान्यास किया। इस रोपवे का निर्माण फ्रांस की एक कंपनी करेगी।

    देहरादून-मसूरी रोपवे का शिलान्यास, फ्रांस की कंपनी तीन साल में पूरा करेगी काम

    मसूरी, जेएनएन। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने देहरादून-मसूरी रोपवे परियोजना का शिलान्यास किया। 300 करोड़ की इस परियोजना का निर्माण फ्रांस की एक्सपर्ट कंपनी करेगी। तीन साल में परियोजना का निर्माण कार्य पूरा होगा। 

    पुरुकुल से मसूरी के लाइब्रेरी बस स्टैंड तक 5.58 किमी लंबे रोपवे का निर्माण किया जाएगा। इसमें 21 टावर और करीब 20 केबिन रोप पर चलेंगे और हर घंटे 1200 से 1500 यात्री इसमें सैर करेंगे। आपको बता दें कि हर दिन 8000 से 11000 लोग इसमें सफर कर सकेंगे। यह रोपवे परियोजना दुनिया भर की पांच सबसे लंबी-बड़ी परियोजनाओं में एक होगी। इससे पुरुकुल से मसूरी की दूरी 13 मिनट में तय की जा सकेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परियोजना के शिलान्यास के दौरान सीएम रावत ने कहा कि मसूरी-देहरादून हाईवे पर यातायात दबाव कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। देहरादून के डूंगा से हाथीपांव मोटर मार्ग निर्माण शीघ्र शुरू होगा। प्रस्तावित क्यारा-धनोल्टी मोटर मार्ग का शासनादेश हो गया है। जिसका निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। इस दौरान सीएम ने ये भी कहा कि सिविल संयुक्त हॉस्पिटल में डॉक्टर्स और दवाइयों की कमी नहीं होने दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 310 करोड़ से चमकेगी 340 सड़कें, जानिए

    यह भी पढ़ें: सड़क सुधार की जगी उम्मीद, 33 फीसद बढ़ा बजट

    यह भी पढ़ें: अन्नदाता पर बरसी सरकार की मेहर, बजट में किया इतने करोड़ का प्रावधान