Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में क्रिकेट टीम के चयन में कंसेसस कमेटी के नियम ताक पर

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 05 Sep 2018 08:23 AM (IST)

    उत्तराखंड अंडर-16 टीम के चयन-ट्रायल के लिए उत्तराखंड क्रिकेट कंसेंसस कमेटी (यूसीसीसी) के बनाए नियमों को ताक पर रखा जा रहा है।

    उत्तराखंड में क्रिकेट टीम के चयन में कंसेसस कमेटी के नियम ताक पर

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड अंडर-16 टीम के चयन-ट्रायल के लिए उत्तराखंड क्रिकेट कंसेंसस कमेटी (यूसीसीसी) के बनाए नियमों को ताक पर रखा जा रहा है। कमेटी के संयोजक रत्नाकर शेट्टी के निर्देशों के बावजूद एसोसिएशन जिलास्तर पर ट्रायल के रजिस्ट्रेशन के लिए अपने लेटर-पैड का इस्तेमाल कर रही हैं। जबकि, ट्रायल के लिए होने वाली कागजी कार्रवाई सिर्फ उत्तराखंड क्रिकेट कंसेंसस कमेटी के आधिकारिक लेटर-पैड पर ही करने का प्रावधान है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमेटी ने उत्तराखंड की अंडर-16 टीम के चयन के लिए उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव चंद्रकांत आर्य को समन्वयक बनाया है। कमेटी के संयोजक प्रो. रत्नाकर शेट्टी ने सभी एसोसिएशन को निर्देश दिए हैं कि जिलों की टीम का चयन अन्य क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से किया जाएगा, ताकि कोई भी खिलाड़ी छूट न जाए। 

    यह भी स्पष्ट किया है कि टीम के चयन-ट्रायल, पंजीकरण आदि गतिविधियां यूसीसीसी की ओर से कराई जा रही हैं। इसमें किसी भी स्थानीय एसोसिएशन का जिक्र नहीं होना चाहिए। 

    बावजूद उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन ने पंजीकरण व चयन-ट्रायल के लिए जिला यूनिटों के लेटर पैड का इस्तेमाल किया है। उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन की मनमानी पर कमेटी के सदस्यों ने संयोजक प्रो. रत्नाकर शेट्टी से शिकायत की है। 

    उधर, एसोसिएशन के सचिव व अंडर-16 टीम के समन्वयक चंद्रकांत आर्य का कहना है कि हमने अभी फॉर्म जारी नहीं किए हैं। जिसने भी फॉर्म बनाए हैं, वह गलत हैं। सभी फॉर्म कन्सेसस कमेटी के आधिकारिक पैड पर ही छापे जाएंगे। सभी जिलों को पीडीएफ फार्मेट में इन्हें भेजा जाएगा।

    हरिद्वार से जारी हुआ ट्रायल फॉर्म

    अंडर-16 डिस्ट्रिक्ट ट्रायल रजिस्ट्रेशन फॉर्म हरिद्वार से जारी हुआ है। जिसमें बाकायदा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन, हरिद्वार के लोगो के साथ अध्यक्ष पंकज सहगल व सचिव अवतार सिंह चौधरी का नाम छपा हुआ है। इसके साथ-साथ रजिस्टर्ड ऑफिस का पता और पिन कोड भी लिखा हुआ है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के टेनिस खिलाड़ी अविनाश अमेरिका में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व

    यह भी पढ़ें: पांच सितंबर से अंडर-19 टीम के लिए होगा पंजीकरण

    यह भी पढ़ें: राजा राममोहन राय ऐकेडमी को हराकर कसिगा स्कूल ने जीता फुटबाल का खिताब