Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियरिंग कॉलेजों की संबद्धता पर लटकी तलवार, जानिए वजह

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jul 2020 07:11 PM (IST)

    यूटीयू नौ महीने बाद बीत जाने के बाद भी आठ इंजीनियरिंग और प्रोफेशनल कॉलेजों के 422 पाठ्यक्रमों की संबद्धता को लेकर कोई फैसला नहीं ले पाया।

    इंजीनियरिंग कॉलेजों की संबद्धता पर लटकी तलवार, जानिए वजह

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय नौ महीने बाद बीत जाने के बाद भी आठ इंजीनियरिंग और प्रोफेशनल कॉलेजों के 422 पाठ्यक्रमों की संबद्धता को लेकर कोई फैसला नहीं ले पाया। वहीं, राज्य का उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास है। यूटीयू ने करीब ढाई साल बाद 22 अक्टूबर 201 को कार्य परिषद (ईसी) की बैठक आयोजित की थी, जिसमें इन संस्थान की मान्यता संबंधी फाइलों को मंजूरी दी जानी थी। पर बैठक में रखे गए अधिकतर मुद्दों पर ईसी सहमत नहीं थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्य परिषद में विवि के कुलपति प्रो. एनएस चौधरी, कुलसचिव डॉ. अनिता रावत के अलावा 16 ईसी सदस्यों ने भाग लिया था। ईसी की बैठक में रखे गए मुद्दों की जांच के लिए फैसला लिया गया कि तीन सदस्यीय कमेटी 26 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट देगी। ईसी की बैठक की दो-दो रिपोर्ट शासन में जाने के बाद मामला और उलझ गया। शासन स्तर पर इस पूरे मामले में जांच चल रही है। विवि के कुलपति प्रो. नरेंद्र एस चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण उच्च शिक्षा संस्थान बंद हैं। शासन का आगे जो आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा। 

    ईसी ने इन मुद्दों पर उठाए थे सवाल

    यूटीयू प्रशासन ने कार्य परिषद में विवि की ओर से तीन प्रमुख मुद्दों को चर्चा के लिए रखा था, जिनमें इंजीनियरिंग कॉलेजों के पाठ्यक्रमों की संबद्धता, टेक्नीकल एजूकेशन क्वालिटी इंप्रमेंट प्रोग्राम (टीईक्यूआइपी-तृतीय) और शैक्षणिक से लेकर गैर शेक्षिक रिक्त पदों को भरने की मंजूरी शामिल थे। ईसी ने तीनों मुद्दों पर कोई स्पष्ट मंजूरी नहीं दी बल्कि उल्टे कई सवाल खड़े किए और पहले इसका स्पष्टीकरण मांगा। ईसी में राज्यपाल की ओर से नियुक्त प्रतिनिधि, अकादमी विशेषज्ञ, टेक्नोक्रेट, विधि सदस्य, मेडिकल शिक्षा, औद्योगिक क्षेत्र, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, आइआइटी रुड़की, कृषि विवि पंतनगर आदि से एक-एक सदस्य मौजूद रहे थे।

    बिना संबद्धता के होंगे फिर दाखिले

    यूटीयू से संबद्ध इंजीनियरिंग और अन्य प्रोफेशनल निजी कॉलेजों को आने वाले एक से दो महीने के बीच यूटीयू की ओर से संबद्धता की मंजूरी मिलने की कोई संभावना नहीं है। जबकि एक सितंबर 2020 से यूजीसी और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने नये दाखिले प्रारंभ करने की तैयारी की है, जिससे साफ है कि बीटेक लेट्रल एंट्री, एमबीए, एमसीए, बीफार्मा, एमफार्मा, पीजीडीसीए जैसे कोर्स में दाखिले होंगे। जबकि इन कोर्सों को चलने वाले संस्थानों की संबद्धता की फाइलें यूटीयू में धूल फांक रही हैं।    

    यह भी पढ़ें: Education Portal: उत्तराखंड में एजुकेशन पोर्टल पर रिक्तियों का ब्योरा होगा अपलोड

     

    कोरोना संक्रमण से पहले ही सत्र लेट

    कोरोना संक्रमण के कारण तकनीकी शिक्षा का सत्र राज्य में इस बार लेट है। जेईई मेन की अभी तक देशभर में परीक्षा नहीं हुई। है। यूटीयू ने अपनी बीटेक लेट्रल एंट्री की यूकेएससीई परीक्षा भी आयोजित नहीं की है। जबकि यह परीक्षा अप्रैल महीने में संपन्न करवाई जाती थी।

    यह भी पढ़ें: CBSE Board: रीचेकिंग के लिए 20 से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, पढ़िए पूरी खबर