Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में नौनिहालों की सेहत पर मंडरा रहा खतरा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 20 Jan 2017 04:00 AM (IST)

    सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एसआरएस) के ताजा बुलेटिन में उत्तराखंड उन टॉप टेन राज्यों में शामिल है, जहां शिशु मृत्यु दर (एक साल से कम उम्र) सर्वाधिक है।

    उत्तराखंड में नौनिहालों की सेहत पर मंडरा रहा खतरा

    देहरादून, [सुमन सेमवाल]: प्रदेश में नौनिहालों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है। भारत के महापंजीयक कार्यालय से जारी सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एसआरएस) के ताजा बुलेटिन में उत्तराखंड उन टॉप टेन राज्यों में शामिल है, जहां शिशु मृत्यु दर (एक साल से कम उम्र) सर्वाधिक है। यही नहीं कम जन्म दर को नियोजित करने व मृत्यु दर की रफ्तार पर अंकुश लगाने में भी अपने राज्य की स्थिति संतोषजनक नहीं लगती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसआरएस बुलेटिन के अनुसार राज्य में प्रति हजार जनसंख्या पर 34 शिशु जन्म के एक वर्ष के भीतर अकाल मौत का शिकार बन रहे हैं। हैरानी यह भी कम नहीं कि शिशु मृत्यु में बालक की अपेक्षा बालिका मृत्यु दर सात अंक अधिक है और गांवों की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में शिशु मृत्यु दर 13 अंक अधिक है। जबकि स्वास्थ्य संबंधी संसाधन शहरों में कहीं अधिक हैं और गांव से पिछड़े शहरों की ऐसी स्थिति अन्य राज्यों में नहीं है।

    यह भी पढ़ें: चार साल बाद रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल को मिल ही गया रेडियोलाजिस्ट

    शिशु मृत्यु दर की तुलना देश से की जाए तो उत्तराखंड का स्थान तेलंगाना के साथ संयुक्त रूप से 10वां है। हालांकि राष्ट्रीय औसत 37 से हमारी स्थिति कुछ बेहतर जरूर है। सर्वाधिक शिशु मृत्यु दर में मध्य प्रदेश पहले, असम दूसरे और उत्तर प्रदेश-उड़ीसा तीसरे स्थान पर हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: खटाई में पड़ी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना

    जनसंख्या में चीन के बाद हमारा देश विश्व में दूसरे स्थान पर है और केंद्र राज्य सरकार जनसंख्या नियोजन के लिए तमाम योजनाएं भी चला रहे हैं। बावजूद इसके कम जन्म दर में हमारे राज्य को टॉप टेन में जगह नहीं मिल पाई है। मृत्यु दर पर अंकुश लगाने की बात करें, तब भी अपना राज्य पिछड़ी स्थिति में नजर आता है।

    यह भी पढ़ें: एक डाक्टर के कंधे पर तीस हजार की आबादी की सेहत का भार

    शिशु मृत्यु दर में टॉप टेन राज्य (प्रति हजार जनसंख्या में शिशु मृत्यु )

    राज्य, मृत्यु दर, ग्रामीण, शहर

    मध्य प्रदेश, 50, 54, 34

    असम, 47, 50, 25

    उड़ीसा, 46, 48, 45

    उत्तर प्रदेश 46, 48, 36

    राजस्थान, 43, 48, 27

    मेघालय, 42, 44, 34

    बिहार, 42, 42, 44

    छत्तीसगढ़, 41, 43, 32

    आंध्र प्रदेश, 37, 41, 26

    हरियाणा, 36, 39, 30

    उत्तराखंड, 34, 31, 44

    तेलंगाना, 34, 37, 27

    गुजरात, 33, 41, 21

    जन्म दर में उत्तराखंड

    कुल: 17.8

    ग्रामीण: 18

    शहर: 17.1

    राष्ट्रीय: 20.8

    स्थिति: कम जन्म दर वाले राज्यों में 16वां स्थान

    यह भी पढ़ें: 29 जनवरी को बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप

    मृत्यु दर में उत्तराखंड

    कुल: 6.4

    ग्रामीण: 6.8

    शहर: 5.6

    राष्ट्रीय: 6.5

    स्थिति: कम मृत्यु दर वाले राज्यों में 17वां स्थान

    यह भी पढ़ें: डेढ़ माह बाद दून अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन की मरम्मत शुरू