Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडवेंचर के हैं शौकीन तो ट्रैक ऑफ द ईयर केे रोमांच का जरूर उठाएं लुत्फ

    By Edited By:
    Updated: Sun, 13 May 2018 05:03 PM (IST)

    मुनस्यारी से लगे नामिक ग्लेशियर को ट्रैक ऑफ द ईयर चुना था। इस ट्रैक पर आठ जून से 30 जून तक ट्रैकिंग का आयोजन किया जाएगा।

    एडवेंचर के हैं शौकीन तो ट्रैक ऑफ द ईयर केे रोमांच का जरूर उठाएं लुत्फ

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने नामिक ग्लेशियर (पिथौरागढ़) पर ट्रैकिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। तीन कंपनियों के मार्फत आठ जून से पंजीकृत ट्रैकर ट्रैकिंग को जाएंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग ने बुकिंग शुरू कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए यूटीडीपी ने मुनस्यारी से लगे नामिक ग्लेशियर को ट्रैक ऑफ द ईयर चुना था। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि इस ट्रैक पर आठ जून से 30 जून तक ट्रैकिंग का आयोजन किया जाएगा। काठगोदाम से शुरू होने वाली ट्रैकिंग बागेश्वर, गोगिना, थलटॉप, नंदकुंड से होते हुए नामिक ग्लेशियर व्यू प्वाइंट तक होगी। 

    उन्होंने बताया कि ट्रैक पर जाने वाले ट्रैकरों के लिए आवास, भोजन, ट्रैकिंग उपकरण, सुरक्षा एवं बचाव के उपकरण पंजीकृत तीन फर्मो द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ट्रैकिंग बागेश्वर से नामिक तक तीन ट्रैक रूट पर होगी। 

    यहां होगी बुकिंग 

    उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट के मार्फत पंजीकृत तीनों फर्मों द्वारा बुकिंग की जाएगी। एक दल में 25 सदस्य होंगे। मैसर्स क्यूरियस इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली, मैसर्स कोस्मोस टुअर एंड एक्सपिडीशन पिथौरागढ़, बिकट एडवेंचर्स नई दिल्ली को ट्रैकिंग के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। 

    ट्रैक पर दिखेंगे ये नाजारे 

    बागेश्वर से शुरू होने वाले ट्रेक रूट रामगंगा के उद्गम तक जाएगा। इस दौरान ग्लेशियर के आसपास नंदा देवी (25,748 फीट), नंदा कोट (22,510 फीट) और त्रिशूली (23,360 फीट) के नाजारे भी ट्रैकरों को देखने को मिलेंगे। यह ग्लेशियर लिटी से 23 किमी दूरी पर है। रास्ते में गोगिना और नमिक गांव पड़ते हैं।

    यह भी पढ़ें: गंगोत्री हिमालय में उठाना है रोमांच का लुत्फ तो इस बात का रखें ध्यान

    यह भी पढ़ें: पर्वतारोहियों ने 6577 मीटर ऊंची गंगोत्री तृतीय चोटी पर किया सफल आरोहण

    यह भी पढ़ें: बीईजी सेंटर के पर्वतारोही दल ने सतोपंथ की चोटी पर फहराया तिरंगा