टिहरी को हरा नैनीताल का क्रिकेट में जीत से आगाज
उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित यूसीए अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट स्टेट चैंपियनशिप में नैनीताल ने टिहरी को पांच विकेट से हराकर जीत से आगाज किया।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित यूसीए अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट स्टेट चैंपियनशिप में नैनीताल ने टिहरी को पांच विकेट से हराकर जीत से आगाज किया।
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में शुरू हुई प्रतियोगिता में नैनीताल व टिहरी के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। नैनीताल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टिहरी की टीम ने आशीष रावत के शतक (106) व यशपाल के अर्द्धशतक (58) की बदौलत 39.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 201 रन बनाए। नैनीताल के लिए दीपक कोश्यारी व देवेश ने तीन-तीन विकेट झटके।
जवाब में नैनीताल ने देवेश जोशी (नाबाद 97), प्रतीक (30) व दीपक (34) की मदद से निर्धारित लक्ष्य को 28 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। टिहरी के लिए गौरव ने चार विकेट चटकाए।
इससे पहले मुख्य अतिथि सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के हेडमास्टर राशिद सफरुद्दीन ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव चंद्रकांत आर्य, तरुण कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में हुनर दिखाएगा दून का नन्हा गोल्फर समृद्ध
यह भी पढ़ें: विश्व कप में फिरकी व स्विंग का जादू बिखेरेंगी एकता और मानसी
यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम में बनानी है जगह तो रणजी में करना होगा बेहतर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।