Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun: वीकेंड पर मसूरी में उमड़े पर्यटक, मालरोड पर देर रात तक रही रौनक

    Updated: Sat, 13 Dec 2025 01:45 PM (IST)

    वीकेंड पर मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे मालरोड देर रात तक गुलजार रहा। उत्तराखंड के इस प्रसिद्ध हिल स्टेशन पर पर्यटकों की आवाजाही से रौन ...और पढ़ें

    Hero Image

    मसूरी-देहरादून हाईवे पर लंबा जाम। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, मसूरी: शनिवार और रविवार की छुट्टियों के चलते मसूरी में जमकर पर्यटक उमड़े हैं। ऐसे में शहर के होटलों में 60 से 70 प्रतिशत तक पर्यटकों की बुकिंग दर्ज की गई।

    मसूरी के आसपास के क्षेत्रों जैसे धनोल्टी, बुरांशखंडा और कैम्पटी में भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। कैम्पटी फाल, भट्टा फाल, कंपनी गार्डन, चार दुकान, गनहिल, जार्ज एवरेस्ट और लाल टिब्बा में भी पर्यटक उमड़े रहे। मालरोड, लाइब्रेरी बाजार और कुलड़ी बाजार में देर रात तक रौनक बनी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएमए देहरादून में आयोजित परेड का भी मसूरी के पर्यटन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। आफिसर्स के स्वजन भी बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हैं। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार शाम तक होटलों में 60 से 70 प्रतिशत आक्युपेंशी दर्ज की गई।

    उधर, पर्यटकों की बढ़ती संख्या के साथ शहर में जाम की स्थिति भी उत्पन्न हुई। शनिवार को किंक्रेग-लाइब्रेरी मार्ग पर थापर बैंड से गांधी चौक, जीरो प्वाइंट तक जाम की समस्या बनी रही।

    लाइब्रेरी टैक्सी स्टैंड पर बेतरतीब खड़े वाहनों ने भी जाम को बढ़ाने में योगदान दिया। इसी तरह मोतीलाल नेहरू मार्ग और लाइब्रेरी बाजार में भी जाम की स्थिति बनी रही। स्प्रिंग रोड पर नगर पालिका की ओर से चल रहे निर्माण के कारण स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें- स्वच्छता के क्षेत्र में चमके उत्तराखंड के दस नगर निकाय, रुद्रपुर और मसूरी ने कचरे को नहीं समझा बोझ; बने मिसाल

    यह भी पढ़ें- दून-मसूरी में खुलकर मनाएं नए साल का जश्न, लेकिन इन बातों का रखना होगा ध्‍यान; वरना डीएल कैंसिल 

    यह भी पढ़ें- New Year 2026 पर देहरादून, मसूरी व ऋषिकेश में ट्रैफिक डायवर्ट, 30 दिसंबर से एक जनवरी तक कई रूट पर नो एंट्री