Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकेंड और ये सुहाना मौसम... मसूरी पहुंचे बड़ी संख्या में टूरिस्ट, पार्किंग फुल होने पर शटल सेवा चालू

    Updated: Sun, 04 May 2025 08:46 AM (IST)

    Mussoorie Tourist सुहाने मौसम के कारण मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जिससे माल रोड गुलजार हो गया। वीकेंड पर लगभग 3500 से ज़्यादा पर्यटक मसूरी पहुंचे। वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शटल सेवा शुरू की गई जो गज्जीबैंड और किंग क्रेग पार्किंग से पर्यटकों को मसूरी पहुंचा रही है। पर्यटकों को सुहाने मौसम का आनंद लेते देखा गया।

    Hero Image
    शनिवार शाम को पर्यटकों से गुलजार मसूरी का लाइब्रेरी बाजार।फोटो जागरण।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। सुहाने मौसम के बीच वीकेंड शुरू होते ही पर्यटकों ने मसूरी का रुख किया और शनिवार को करीब 3,500 से अधिक पर्यटक मसूरी पहुंचे। पर्यटकों की भीड़ से मसूरी की माल रोड, लाइब्रेरी चौक, गांधी चौक, पिक्चर पैलेस और कंपनी गार्डन गुलजार रहे। मसूरी में वाहनों की भीड़ अधिक हो जाने के कारण कई निजी वाहन किंग क्रेग पार्किंग और गज्जीबैंड में रोके गए। पर्यटकों को मसूरी पहुंचाने के लिए गज्जीबैंड और किंग क्रेग पार्किंग से 25 शटल वाहनों का संचालन हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन सीजन शुरू होते ही वीकेंड पर मसूरी में पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है। हरी-भरी वादियों के बीच ठंडे मौसम का लुत्फ लेने के लिए इन दिनों भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। शनिवार को कई बार मसूरी में जाम की स्थिति बनी।

    ऐसे में मसूरी जाने वाले निजी वाहनों को किंग क्रेग पार्किंग में रोका गया और यहां से 20 शटल सेवाएं पर्यटकों को लेकर मसूरी पहुंची। किंग क्रेग पार्किंग में 250 वाहनों को खड़ा करने की क्षमता है लेकिन यह पैक हो जाने पर कुछ वाहनों को गज्जीबैंंड-हाथीपांव में नगर निगम मसूरी द्वारा बनायी गई पार्किंग में रोका गया। फिर यहां से भी पांच शटल सेवाएं पर्यटकों को लेकर मसूरी रवाना हुई।

    मसूरी की पार्किंग पैक होने पर कुठाल गेट से मिलेगी शटल सेवा

    मसूरी की किंग क्रेग पार्किंग और गज्जीबैंड में बनाई गई पार्किंग फुल होने पर पर्यटकों के वाहन कुठाल गेट में रोके जाएंगे और उन्हें यहीं से शटल सेवा की सुविधा मिलेगी। संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि किंग क्रेग पार्किंग में 50 और गज्जीबैंड पार्किंग में 20 शटल सेवाएं लगायी गई हैं।जबकि इनके पैक होने पर कुठाल गेट से 10 शटल सेवाएं चलायी जाएंगी।

    आरटीओ प्रवर्तन ने शटल सेवा का किया निरीक्षण

    संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डा. अनीता चमोला और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) पंकज श्रीवास्तव ने शनिवार को शटल सेवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पर्यटकों से सद्भावना पूर्ण व्यवहार करने, वाहनों को यांत्रिक और भौतिक रूप से स्वस्थ रखने और किसी भी परिस्थिति में सदैव तत्पर रहने के निर्देश दिए। साथ ही साफ सफाई रखने और निर्धारित किराया लेने की बात कही। निरीक्षण में लोक निर्माण विभाग देहरादून के अधिकारी, मसूरी टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी और परिवहन कर अधिकारी श्वैता रौथान मौजूद रही।

    शटल सेवा का किराया

    रूट -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- - सेडान कार -- -- -- - एसयूवी कार

    किंग क्रेग पार्किंग से लाइब्रेरी चौक/पिक्चर हाल -- - 250 -- -- -- -- - 350

    गज्जीबैंड से लाइब्रेरी चौक -- -- -- -- -- -- -- -- 350 -- -- -- -- -- - 450

    गज्जीबैंंड से पिक्चर हाल -- -- -- -- -- -- -- -- - 450 -- -- -- -- -- - 550

    गुच्चुपानी पहुंचे 3100 पर्यटक

    देहरादून शहर के पर्यटन स्थलों में भी शनिवार को पर्यटकों को भीड़ रही। गुच्चुपानी में 3100 पर्यटक ने पहुंचकर राबर्स केव देखा। देहरादून चिड़ियाघर में 2100 पर्यटकों ने पहुंचकर वन्यजीवों के साथ मौज-मस्ती की। लच्छीवाला में 549 पर्यटक पहुंचे और उन्हाेंने जलस्रोत में उतरकर खूब नहाया। इसके अलावा सहस्रधारा में करीब दो हजार पर्यटकों ने पहुंचकर जलक्रीड़ाएं की।

    ये भी पढ़ेंः अंश निकला नोमान अंसारी... गायत्री मंत्र नहीं सुनाने पर खुली पोल, मंगेतर के लिए खरीदे फर्जी चेक से गहने

    ये भी पढ़ेंः शर्मनाक! सर्राफ की हत्या के बाद सोने की दो अंगूठियां चोरी, बेटे ने पोस्टमार्टम हाउस पर चुराने का लगाया आरोप