Mussoorie: वीकेंड और होली की छुट्टियों पर पर्यटकों से गुलजार हुई पहाड़ों की रानी, 85 प्रतिशत होटल हुए फुल; बना रिकार्ड
शुक्रवार व शनिवार को मसूरी के पर्यटक स्थल जॉर्ज एवरेस्ट कंपनी गार्डन कैम्पटी फॉल भट्टा फॉल गनहिल चारदुकान-लाल टिब्बा आदि पूरे दिन भर पर्यटकों से आबाद रहे। मालरोड पर भी पूरे दिन भर तथा देर रात तक पर्यटकों की भीड़ बनी रही। किंक्रेग-लाइब्रेरी चौक-जीरो प्वाइंट तक तथा मोतीलाल नेहरू मार्ग पर शनिवार को पूरे दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।

जागरण कार्यालय, मसूरी। सप्ताहांत एवं होली की तीन दिनों की लगातार छुट्टियों के चलते मसूरी पर्यटकों से गुलजार हो गयी। शुक्रवार शाम से ही पर्यटकों की अच्छी आमद शुरू हो गयी और शाम तक होटलों में पर्यटक आक्युपेंशी लगभग 70 प्रतिशत पहुंच गयी थी।
मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार शाम दिन ढलने तक होटलों में पर्यटकों की आक्युपेंशी 80 से 85 प्रतिशत तक दर्ज हो चुकी थी। मार्च माह में और होली के अवसर पर पहली बार इतनी अधिक संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे हैं।
शुक्रवार व शनिवार को मसूरी के पर्यटक स्थल जॉर्ज एवरेस्ट, कंपनी गार्डन, कैम्पटी फॉल, भट्टा फॉल, गनहिल, चारदुकान-लाल टिब्बा आदि पूरे दिन भर पर्यटकों से आबाद रहे। मालरोड पर भी पूरे दिन भर तथा देर रात तक पर्यटकों की भीड़ बनी रही।
यह भी पढ़ें- Holi 2024: होली पर हुड़दंगियों की खैर नहीं! पुलिस का रहेगा सख्त पहरा; चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
किंक्रेग-लाइब्रेरी चौक-जीरो प्वाइंट तक तथा मोतीलाल नेहरू मार्ग पर शनिवार को पूरे दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। गांधी पर्यटकों की अच्छी आमद से पर्यटन व्यवसाय से जुडे़ व्यापारियों के चेहरों पर खुशी लौट आयी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सीएम के आवास पर Holi की धूम, ढोल-दमाऊ की थाप पर खूब थिरके पुष्कर सिंह धामी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।