Holi 2024: होली पर हुड़दंगियों की खैर नहीं! पुलिस का रहेगा सख्त पहरा; चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि होली के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। चीता पुलिस व मोबाइल दस्ते भी क्षेत्र में सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी स्थान पर सौ से अधिक की संख्या में एकत्र होकर होली न खेलें। उन्होंने बताया कि प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती के अलावा...

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Holi 2024: होली के त्योहार को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व व्यवस्था के लिहाज से योजना तैयार की है। ऋषिकेश क्षेत्र में होली के लिए ऋषिकेश कोतवाली के पुलिसकर्मियों के अलावा पीएसी को भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाएगा।
सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनाती रहेगी। सड़कों पर होली के नाम पर हुडदंग करने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने खासी तैयारी की है। इसके लिए दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि होली के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। चीता पुलिस व मोबाइल दस्ते भी क्षेत्र में सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी स्थान पर सौ से अधिक की संख्या में एकत्र होकर होली न खेलें।
उन्होंने बताया कि प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती के अलावा चीता व पुलिस मोबाइल वाहन भी शहर में निगरानी बनाए रखेंगे। होली के नाम पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सीएम के आवास पर Holi की धूम, ढोल-दमाऊ की थाप पर खूब थिरके पुष्कर सिंह धामी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।