Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम ने की एमडीडीए की रोड़ी जब्त, चालान भी काटा Dehradun News

    शहर के मुख्य मार्गों पर भवन निर्माण सामग्री मलबा आदि हटाओ अभियान जारी रखते हुए नगर निगम ने आठ ट्रॉली रोड़ी बजरी मलवा आदि जब्त किया।

    By BhanuEdited By: Updated: Thu, 05 Dec 2019 01:10 PM (IST)
    नगर निगम ने की एमडीडीए की रोड़ी जब्त, चालान भी काटा Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। शहर के मुख्य मार्गों पर भवन निर्माण सामग्री, मलबा आदि हटाओ अभियान जारी रखते हुए नगर निगम ने आठ ट्रॉली रोड़ी, बजरी, मलवा आदि जब्त किया। इसमें ईसी रोड से एमडीडीए की चार ट्रॉली रोड़ी जब्त की गई। साथ ही नियमों के उल्लंघन पर छह हजार रुपये का चालान भी काटा गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा ने कहा कि निगम ने यह कार्रवाई नौ स्थानों पर की। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति या प्रतिष्ठान निर्माण सामग्री व मलबा आदि सड़कों पर न रखे। नियमों का उल्लघंन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। 

    उन्होंने लोगों से अपील की कि नियमों की अनदेखी कर सड़क पर व्यवधान पैदा करने वालों की सूचना नगर निगम के संतुष्टि सेल के नंबर (8047097506) के साथ ही आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की स्वच्छता एप पर दी जा सकती है। सामग्री जब्त करने वाली टीम में सहायक अभियंता जेपी रतूड़ी, अमर नाथ आदि शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें: अब नगर निगम में भी बनेंगे आयुष्मान योजना के कार्ड Dehradun News

    यहां से जब्त की गई सामग्री

    -ईसी रोड पर मंगलय एंटरप्राइजेज के समीप से एमडीडीए की चार ट्रॉली रोड़ी जब्त की गई।

    -कैनाल रोड पर ऑटोमोबाइल शोरूम के सामने से एक ट्रॉली रोड़ी जब्त की गई।

    -पंडित स्वीट शॉप के पास रखी गई एक वेल्डिंग मशीन को कब्जे में लिया गया।

    -शिव मंदिर कैनाल रोड के सामने से एक ट्रॉली रोड़ी जब्त की गई।

    -बाला सुंदरी मंदिर के आगे डाली गई एक ट्रॉली रोड़ी जब्त की।

    -गैस गोदाम के पास डाली गई एक ट्रॉली रोड़ी जब्त की।

    कैनाल रोड पर गणपति के सामने से रोड़ी व बजरी को जब्त किया गया।

    -कैनाल रोड पर साकेत कॉलोनी लेन-चार के पास केबल बिछाने से हुए गड्ढों को भरा गया।

    -अंदयाश ट्रेडर्स के सामने बिखरे मलवे को व्यवस्थित किया गया।

    यह भी पढ़ें: टैक्स असेसमेंट में घपले की मंगलवार को सुनवाई, नहीं दिया जाएगा दूसरा मौका