Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल में दो बार नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म में एमआर गिरफ्तार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 01 Mar 2019 09:44 AM (IST)

    नाबालिग से दुष्कर्म में कोतवाली पुलिस ने एक एमआर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि एमआर नाबालिग को दो बार होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

    होटल में दो बार नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म में एमआर गिरफ्तार

    देहरादून, जेएनएन। नाबालिग से दुष्कर्म में कोतवाली पुलिस ने एक एमआर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि एमआर नाबालिग को दो बार होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। 

    कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि 28 फरवरी को एक व्यक्ति ने चौकी लक्ष्मण चौक को सूचना दी। आरोप लगाया कि करुण कुमार नाम का एक व्यक्ति उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और त्यागी रोड पर एक होटल में 24 जनवरी और नौ फरवरी को उसके साथ दुष्कर्म किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात किसी को बताने पर उसने छात्रा को जान से मारने की धमकी दी थी। कई दिनों से डरी-सहमी नाबालिग छात्रा ने यह बात अपने पिता को बता दी। तहरीर के बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टीम बनाकर उसकी तलाश शुरू की गई। 

    टीम ने आरोपित को गांधी ग्राम से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान करुण कुमार निवासी ग्राम नंदपुर, थाना रामपुर, मनिहारान जिला सहारनपुर के रूप में हुई है। वह यहां गांधी ग्राम में किराये के मकान में रहता है। पुलिस के मुताबिक आरोपित एमएससी पास है। वर्तमान में वह एमआर की नौकरी करता है।

    यह भी पढ़ें: दस साल की बच्ची से अधेड़ ने किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपित गिरफ्तार; एक फरार

    यह भी पढ़ें: युवक ने सरेराह पकड़ा किशोरी का हाथ, लोगों ने की जमकर पिटाई

    comedy show banner
    comedy show banner