Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mock Drill: मॉक ड्रिल के दौरान इन बातों का रखना होगा ध्‍यान, वरना होगी कार्रवाई

    Updated: Wed, 07 May 2025 01:47 PM (IST)

    Mock Drill देहरादून में आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। जिला आपदा प्राधिकरण ने अफवाहों से बचने की अपील की है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने इसे नागरिक सुरक्षा का अभ्यास बताया है और लोगों से घरों में रहने को कहा है। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मॉक ड्रिल का उद्देश्‍य आम लोगों को आपदा के लिए तैयार करना है।

    Hero Image
    Mock Drill: अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। File

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Mock Drill: आज हाेने जा रहे माक ड्रिल को लेकर अफवाह या भ्रम फैलाए जाने की आशंका को देखते हुए जिला आपदा प्राधिकरण की ओर से आमजन से अपील की गई है।

    प्राधिकरण के अध्यक्ष जिलाधिकारी सविन बंसल ने सर्व साधारण को संदेश दिया है कि दून के नागरिकों से अनुरोध है कि नागरिक सुरक्षा के दृष्टिगत यह केवल अभ्यास मात्र है, इस दौरान सभी अपने घरों में बने रहें और अनावश्यक गतिविधि न करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - अब बच नहीं सकेंगे उत्तराखंड में भू-कानून का उल्लंघन करने वाले, निगरानी के लिए तैयार हो रहा नया पोर्टल

    अफवाह पर ध्यान न दें

    किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें, यदि कोई अफवाह फैलाता है, तो निकटवर्ती थाने-पुलिस चौकी को सूचित करें। ऐसे व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    जनपद के सात स्थानों पर अभ्यास

    आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि गृह मंत्रालय व शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में नागरिक सुरक्षा तैयारियों के संबंध में जनपद के सात स्थानों पर अभ्यास किया जाएगा। इस दौरान सायरन बजाकर हवाई हमले से बचने के लिए कदम उठाने का अभ्यास होगा, ताकि आम जनमानस सुरक्षित रहें व मानसिक रूप से अलर्ट रहें। इस दौरान कुछ स्थानों पर बिजली की आपूर्ति भी बंद की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें - उत्‍तराखंड में माउंटेनियरिंग व ट्रेकिंग पर आने वाले सैलानियों के लिए खास सुविधा, ईको टूरिज्‍म के तहत बना प्‍लान

    साथ ही ट्रैफिक डायवर्ट करने की भी योजना है। इस दौरान किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन की ओर से सभी रेखीय विभागों के साथ मिलकर आपात स्थिति को लेकर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। ऐसे में आमजन से भी हालात के अनुसार प्रतिक्रिया देने की अपेक्षा है।

    comedy show banner
    comedy show banner