Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mock Drill Dehradun: एमडीडीए कालोनी में मिसाइल अटैक, आइएसबीटी के पास बम धमाका; तस्‍वीरों में रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन

    Updated: Wed, 07 May 2025 08:02 PM (IST)

    Mock Drill देहरादून में मिसाइल हमले की मॉक ड्रिल आयोजित की गई जिसमें एमडीडीए कॉलोनी में इमारत गिरने और आइएसबीटी के पास धमाके जैसी स्थितियां बनाई गईं। मेडिकल टीम और एसडीआरएफ ने घायलों को बचाया। इस अभ्यास का उद्देश्य नागरिकों को हमलों के दौरान सतर्क रहने और सुरक्षित रहने के लिए तैयार करना था। पूरे शहर में सायरन बजाए गए और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

    Hero Image
    Mock Drill: देहरादून में मॉक ड्रिल। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Mock Drill: दून में एमडीडीए कालोनी पर मिसाइल हमला हुआ, जिसमें बहुमंजिला इमारत धराशायी हो गई। आइएसबीटी के पास भी बम धमाके से भगदड़ मच गई। इस दौरान कई लोग हताहत हो गए। जिन्हें मेडिकल टीम व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले के दौरान इस प्रकार की स्थिति बनने और ऐसी स्थिति से निपटने के लिए देशभर के विभिन्न शहरों के साथ दून में भी मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें हमले के दौरान सतर्कता बरतते हुए आमजन की सुरक्षा और किसी प्रकार घटना में बचाव एवं राहत कार्य का अभ्यास किया गया।

    सायरन सुनकर चौंके लोग

    दून में बुधवार शाम को चार बजकर 15 मिनट पर जगह-जगह सायरन और हूटर बजे और पुलिस-प्रशासन व अन्य संबंधित विभाग सड़कों पर उतर गए। लोग सायरन सुनकर चौंक गए और इधर-उधर, दौड़ने लगे। सिविल डिफेंस, पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों ने लोगों को सतर्क करते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी। कई स्थानों पर वाहनों को रोका गया और दुकानें भी बंद कराई गईं।

    साथ ही लोगों से अफरा-तफरी न मचाते हुए संयम के साथ सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की गई। कलक्ट्रेट परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत तमाम जिला स्तर के अधिकारी एकत्रित हो गए और शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे कैमरों के माध्यम से गतिविधियों पर नजर रख दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान वायरलेस और फोन के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर तैनात टीम से संपर्क किया जाता रहा।

    दून में धारा पुलिस चौकी, एनआइवीएच स्कूल राजपुर रोड, लक्खी बाग पुलिस स्टेशन, जिलाधिकारी कार्यालय परिसर, आराघर पुलिस चौकी, एमडीडीए कालोनी और आइएसबीटी कुल सात स्थानों पर सायरन बजाकर लोगों को सतर्क किया गया।

    आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि गृह मंत्रालय व शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में नागरिक सुरक्षा तैयारियों के संबंध में जनपद के सात स्थानों पर अभ्यास किया गया। इस दौरान सायरन बजाकर हवाई हमले से बचने के लिए कदम उठाने का अभ्यास किया गया, ताकि आम जनमानस सुरक्षित रहें व मानसिक रूप से ऐसी स्थिति के लिए तैयार रहें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया।

    रेस्क्यू टीम की रवाना, घायलों को पहुंचाया अस्पताल

    मॉक ड्रिल के दौरान सूचना मिली कि एमडीडीए कालोनी में मिसाइल हमले में एक बिल्डिंग गिर धराशायी हो गई है। जिसमें 10 से 15 लोग हताहत हुए हैं। रिजर्व पुलिस लाइन से मेडिकल टीम, एसडीआरएफ व अन्य टीम मौके पर रवाना की गई। जिन्होंने प्राथमिक उपचार देकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

    यह भी पढ़ें - Operation Sindoor Live: हाई अलर्ट पर देहरादून पुलिस, हरिद्वार में बढ़ाई सुरक्षा; चारधाम रजिस्‍ट्रेशन केंद्र पर एसएसबी तैनात

    उधर, आइएसबीटी के पास बम धमाका होने की सूचना मिली, जिसके कारण क्षेत्र में भगदड़ मच गई।पुलिस लाइन से पुलिस व रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया और घायलों को उपचार मुहैया कराने के साथ ही क्षेत्र में दुकानें बंद कराकर वाहनों की आवाजाही रोक दी व लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।

    छावनी में तब्दील रहा रेलवे स्टेशन परिसर

    देहरादून: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में किए आपरेशन सिंदूर और शहर में हुई मॉक ड्रिल के मद्देनजर रेलवे स्टेशन में सुबह से भारी पुलिस बल तैनात है। संपूर्ण स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आरपीएफ, जीआरपी, सिविल डिफेंस और सुरक्षाकर्मियों ने स्टेशन के प्रवेश द्वार से लेकर प्लेटफार्म, कार्यालय और रेलवे कालोनियों में दिनभर गश्त कर यात्री और कालाेनीवासियों को जागरूक किया।

    बुधवार को स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ प्रभारी पंकज यादव, जीआरपी प्रभारी अशोक कुमार और सिविल डिफेंस अपनी-अपनी टीम के साथ स्टेशन परिसर में दाखिल हुए। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, सभी प्लेटफार्म, आरक्षण केंद्र, गेस्ट हाउस, रेलवे अस्पताल और संपूर्ण कालोनी का भ्रमण कर सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने मॉक ड्रिल के दौरान सायरन की आवाज सुनकर शांत रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की जानकारी दी।

    पुलिस लाइन में पहुंची रेस्क्यू टीम, घटना स्थल के लिए रवाना

    मॉक ड्रिल के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों के लिए टीमों को रिजर्व पुलिस लाइन में एकत्रित किया गया। जहां से सूचना मिलने पर आवश्यकता के अनुसार टीमें रवाना की गईं। एयर स्ट्राइक की सूचना मिलते ही रेसकोर्स से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, आइटीबीपी, बीएसएफ, स्वास्थ्य विभाग की टीम को रवाना किया गया।

    पुलिस अधीक्षक जया बलोनी, एडीएम वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा ने घटना स्थल जाने वाले टीम को ब्रीफ किया। एसीएमओ डा. कैलाश गुंज्याल ने घायलों को प्राथमिक उपचार समय पर मिल सके, इसके लिए एंबुलेंस और मेडिकल टीम को रवाना किया। घायलों को अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने के लिए एसीएमओ ने अस्पताल से संपर्क साधा।

    सायरन बजते ही राजपुर रोड पर थमी वाहनों की रफ्तार

    देहरादून: धारा चौकी में सायरन बजते ही राजपुर रोड पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार अचानक थम गई। एकाएक सभी वाहन चाैकी के सामने आकर रुक गए। इस दौरान पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने वाहन चालकों को सायरन की आवाज सुनाई देने पर सुरक्षित स्थान में पहुंचने और वाहनों की लाइट बंद करने के दिशा-निर्देश दिए। घबरा कर गलत कदम न उठाने की सलाह दी।

    धारा चौकी में हुई मॉक ड्रिल के दौरान शाम करीब 4:15 बजे सायरन बजा। इसके बाद चौकी के बाहर तैनात भारी पुलिस बल ने वाहन चालकों को रोक-रोककर कहीं कोई अप्रिय घटना होने पर बचाव के निर्देश दिए। इस दौरान घंटाघर से धारा चौकी तक वाहनों की कतार लगी रही। पुलिस के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर के कार्यकर्ताओं ने भी लोगों को जागरूक करने में सहयोग किया।

    यह भी पढ़ें - Operation Sindoor: उन्होंने हमारा सिंदूर मिटाया और सिंदूर ने उन्हें मिटा दिया - श्री महंत रविंद्र पुरी

    तकनीकी खामियां बनीं रुकावट

    मॉक ड्रिल के दौरान तकनीकी रूप से और तैयार होने की सीख मिली। सवा चार बजे सात स्थानों पर बजाए गए सायरन की ध्वनि भी कम तीव्रता व शहर में वाहनों के शोर के कारण व्यापक स्तर पर नहीं सुनी जा सकीं। इसके बाद कंट्रोल रूप में वीडिया डिस्प्ले पर सभी स्थलों के कैमरे कनेक्ट होने में समय लगा। इसके अलावा कहीं-कहीं वायरलेस सिस्टम भी काम नहीं कर रहे थे, जिन्हें तत्काल ठीक कराया गया। वहीं, रेस्क्यू टीम का रिस्पांस टाइम में अधिक होने की शिकायत मिली।